
त्रिशूर पूरम पर्व में केरल के सबसे ऊंचे हाथी ने की शिरकत, देखें अनोखा Video
तिरुवनंतपुरम। केरल के सबसे ऊंचे हाथी 'तेचीकोत्तुकावु रामचंद्रन' ने रविवार को मशहूर त्रिशूर पूरम महोत्सव में शिरकत की। इस संबंध में चार दिनों तक छाई गफलत को खत्म करते हुए शनिवार को इस हाथी को आयोजन में भाग लेने की सशर्त अनुमति दी गई थी। 54 साल के इस हाथी की तीन पशु चिकित्सकों द्वारा मेडिकल जांच के बाद यह अनुमति दी गई। इस मेडिकल टीम ने त्रिशूर कलेक्टर को सौंपी रिपोर्ट में बताया था कि यह हाथी आयोजन के लिए फिट है। बता दें कि 10.6 फुट ऊंचे हाथी द्वारा प्राचीन वडक्कुमनाथन मंदिर के दक्षिणी मुख्य द्वार को खोलने के साथ पूरम पर्व का प्रमुख कार्यक्रम शुरू होता है। इस दौरान हाथी के ऊपर भगवान की मूर्ति रखी जाती है। यह हाथी वर्ष 2014 से यह रस्म निभा रहा है, लेकिन बीते फरवरी में गुरुवायुर में एक समारोह के दौरान इसने हमला कर दिया था, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद जिला प्रशासन ने इस हाथी के कार्यक्रमों में शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया था।
Updated on:
12 May 2019 04:15 pm
Published on:
12 May 2019 04:14 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
