28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

त्रिशूर पूरम पर्व में केरल के सबसे ऊंचे हाथी ने की शिरकत, देखें अनोखा Video

केरल में 54 साल बूढ़े हाथी ने लिया आयोजन में हिस्सा चिकित्सकों द्वारा क्लीन चिट दिए जाने के बाद मिली अनुमति गुरुवायुर आयोजन के दौरान इस हाथी ने ले ली थी दो लोगों की जान

less than 1 minute read
Google source verification
Kerala: Elephant Thechikottukavu Ramachandran

त्रिशूर पूरम पर्व में केरल के सबसे ऊंचे हाथी ने की शिरकत, देखें अनोखा Video

तिरुवनंतपुरम। केरल के सबसे ऊंचे हाथी 'तेचीकोत्तुकावु रामचंद्रन' ने रविवार को मशहूर त्रिशूर पूरम महोत्सव में शिरकत की। इस संबंध में चार दिनों तक छाई गफलत को खत्म करते हुए शनिवार को इस हाथी को आयोजन में भाग लेने की सशर्त अनुमति दी गई थी। 54 साल के इस हाथी की तीन पशु चिकित्सकों द्वारा मेडिकल जांच के बाद यह अनुमति दी गई। इस मेडिकल टीम ने त्रिशूर कलेक्टर को सौंपी रिपोर्ट में बताया था कि यह हाथी आयोजन के लिए फिट है। बता दें कि 10.6 फुट ऊंचे हाथी द्वारा प्राचीन वडक्कुमनाथन मंदिर के दक्षिणी मुख्य द्वार को खोलने के साथ पूरम पर्व का प्रमुख कार्यक्रम शुरू होता है। इस दौरान हाथी के ऊपर भगवान की मूर्ति रखी जाती है। यह हाथी वर्ष 2014 से यह रस्म निभा रहा है, लेकिन बीते फरवरी में गुरुवायुर में एक समारोह के दौरान इसने हमला कर दिया था, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद जिला प्रशासन ने इस हाथी के कार्यक्रमों में शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया था।