27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केरल बाढ़ः मुंबई-मंगलुरू से 110 टन राहत सामग्री लेकर कोच्चि रवाना हुए दो बड़े जहाज

संकल्प नाम के इस पोत में कई एनजीओ और महाराष्ट्र सरकार ने भी राहत सामग्री भेजी है। इस जहाज के सोमवार सुबह तक कोच्चि पहुंचने की संभावना है।

2 min read
Google source verification
Sankalp

केरल बाढ़ः मुंबई-मंगलुरू से 110 टन राहत सामग्री लेकर कोच्चि रवाना हुए दो बड़े जहाज

नई दिल्ली। 96 सालों की सबसे भीषण तबाही का सामना कर रहे केरल के लोगों की मदद के लिए मुंबई से करीब 65 टन राहत सामग्री लेकर एक जहाज चला है। केरल की इस त्रासदी में पूरे देश से मदद भेजी जा रही है। मुंबई से चले जहाज में भारतीय तट रक्षक बल की तरफ से सामान भेजा गया है। संकल्प नाम के इस पोत में कई एनजीओ और महाराष्ट्र सरकार ने भी राहत सामग्री भेजी है। इस जहाज के सोमवार सुबह तक कोच्चि पहुंचने की संभावना है।

50 टन सामान लेकर मंगलुरू से भी पोत रवाना

भारतीय तट रक्षक बल का एक और पोत मंगलुरू से भी कोच्चि के लिए रवाना हुआ है। इसमें करीब 50 टन राहत सामग्री है। इनके अलावा तट रक्षक बलों की 36 टीमें, 38 रबड़ नौकाएं और 21 मशीनीकृत नौकाएं भी बचाव अभियान में जुटी हैं। उधर तीनों सेनाओं ने राहत एवं बचाव अभियान की कमान संभाल रखी है। इनके अलावा एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल) के जवान भी लगातार रेस्क्यू में जुटे हैं।

रेलवे भी बचाव कार्य में जुटा

पश्चिम बंगाल सरकार के कहने पर दक्षिण-पूर्व रेलवे ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं। दक्षिण-पूर्व रेलवे ने बाढ़ प्रभावित एर्नाकुलम में फंसे लोगों को निकाल कर संत्रगाजी और हावड़ा लाने के लिए दो विशेष ट्रेनें रवाना की हैं। बाढ़ की वजह से परिवहन सेवा चरमरा गई है, इससे केरल में पश्चिम बंगाल के कई पर्यटक और वहां काम करने वाले अन्य लोग फंस गए हैं।

मुसीबत में केरल, मदद में जुटा देश

अब तक जम्मू-कश्मीर, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, हरियाणा, तमिलनाडु, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और गुजरात सरकार की तरफ से भी राहत के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की जा चुकी है। वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के विधायकों और सांसदों ने भी अपना वेतन राहत कार्यों के लिए दान देने का फैसला किया है।