
गर्भवती हथिनी की हत्या मामले में एक गिरफ्तार
नई दिल्ली। केरल में गर्भवती हथिनी ( Kerala Pregnant Elephant ) की मौत के मामले में बड़ी कामयाबी लगी है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार ( Accused Arrested ) कर लिया है। केरल के वन मंत्री ( Forest Minister ) के राजू ( K Raju ) ने इसकी जानकारी दी। मंत्री राजू ने बताया कि केरल के पलक्कड ( Palakkad ) में गर्भवती हथिनी की मौत के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है।
आपको बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री पी विजयन ( CM P Vijayan ) ने गुरुवार को कहा था कि गर्भवती हथिनी की मौत मामले में तीन संदिग्ध ( Three Suspect ) लोगों पर नजर है। उन्होंने कहा कि घटना में दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
माता वैष्णोदेवी दर्शनों को लेकर श्राइन बोर्ड का बड़ा बयान, जानें यात्रा ट्रैक को लेकर क्या कहा
केंद्रीय मंत्रियों पर छवि खराब करने का आरोप
सीएम विजयन ने कहा कि हथिनी की मौत मामले पर भी केंद्र सरकार राजनीति से बाज नहीं आ रही है। केंद्र के मंत्रियों समेत कुछ लोग इस घटना का इस्तेमाल राज्य की छवि खराब करने के लिए कर रहे हैं।
इस दर्दनाक घटना के सामने आने के बाद केरल के वन विभाग ने ट्वीट कर कहा कि हथिनी की मौत के मामले में वन्यजीव संरक्षण कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में लगातार संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। तीन संदिग्धों पर हमारी नजर बनी हुई है। जल्द ही मुजरिम गिरफ्त में होंगे।
चल रही कड़ी पूछताछ
इस मामले में फिलहाल जिस शख्स की गिरफ्तारी हुई है उसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस और वन विभाग की टीम आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है।
पानी भरने से काम नहीं कर रहे थे फेफड़े
आपको बात दें कि इस मामले में हथिनी की पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट भी आ चुकी है। इस रिपोर्ट के मुातबिक नदी में डूबने और ज्यादा पानी शरीर में जाने की वजह से हथिनी के फेफड़ों ने काम करना बंद कर दिया था। इसकी वजह से उसकी मौत हो गई।
मुंह में धमाके की वजह से टूट गया था जबड़ा
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये भी पुष्टि हुई है कि मुंह में धमाके के कारण उसका जबड़ा क्षतिग्रस्त हो गया था। असहनीय दर्द के कारण वह कुछ भी खाने-पीने में असमर्थ थी। काफी कमजोरी के बाद हथिनी नदी में चली गई और वहां डूबने से उसकी मौत हो गई।
Published on:
05 Jun 2020 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
