Kerala Gold Case : दूसरे दिन ED के सामने पेश हुए सीएम विजयन के निजी सचिव रवींद्रन
- ईडी ने कल की थी रवींद्रन से 13 घंटे तक पूछाताछ।
- पूछताछ के लिए रवींद्रन से आज भी पेश होने को कहा था।

नई दिल्ली। केरल गोल्ड स्मगलिंग केस मामले में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन केरल के सीएम पी विजयन के अतिरिक्त निजी सचिव रविंद्रन प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए। गुरुवार को मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित केरल गोल्ड स्मगलिंग केस मामले में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने रवींद्रन से 13 घंटे तक पूछताछ की थी। आज फिर इसी मामले में उन्हें पूछताछ के लिए ईडी ने बुलाया था।
Kochi: CM Raveendran, additional private secretary of #Kerala CM appears before Enforcement Directorate on the second consecutive day for interrogation, in the money laundering case in connection with the Kerala gold smuggling case.
— ANI (@ANI) December 18, 2020
ED interrogated him for 13 hours on yesterday.
बता दें कि केरल गोल्ड स्मगलिंग मामले में केरल के सीएम पी विजयन के अतिरिक्त निजी सचिव रवींद्रन आज फिर पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंच चुके हैं। ईडी ने केरल गोल्ड स्मगलिंग केस में नाम सामने आने के बाद उन्हें नोटिस जारी कर पेश होने के लिए कहा था।
इस मामले में जारी जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय की ओर से 27 नवंबर को मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के अतिरिक्त निजी सचिव सीएम रवींद्रन को नोटिस जारी किया था। इससे पहले रवींद्रन को ED ने 6 नवंबर को पेशी के लिए समन भेजा था। लेकिन रवींद्रन के कोविड-19 संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद ED ने इसे रद्द कर दिया था।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi