
शशि थरूर यूडीएफ के प्रचार प्रसार में निभाएंगे अहम भूमिका।
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर केरल पहुंचे। उन्होंने केरल के कोझिकोड में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग और कांग्रेस नेताओं के साथ चुनावी रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया। इस बैठक में केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी, रमेश चेन्नीथला, एम रामाचंद्रन और आईयूएमएल नेता पीके कुन्हलीकुट्टी तथा केपीए माजिद शामिल हुए। पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर को मैनिफेस्टो समिति में शामिल कर स्पष्ट संदेश देने की कोशिश की है कि वो यूडीएफ के लिए प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
सीट बंटवारे पर मंथन
बता दें कि केरल में कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसके मद्देनजर सभी पार्टियां अपने सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे की मुहिम में जुटी हैं। इस बार 140 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में राहुल गांधी नए चेहरों और महिलाओं को मैदान में उतारने को तरजीह देने का प्रदेश इकाई को सुझाव दिया है। प्रदेश युवा इकाई के अध्यक्ष ने इस बाबत संभावित उम्मीदवारों की एक सूची भी उन्हें सौंपी है और टिकट देने की मांग की है।
Updated on:
27 Jan 2021 02:51 pm
Published on:
27 Jan 2021 02:43 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
