
केरल सीएम पिनाराई विजयन
नई दिल्ली। केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने ऐलान किया है कि वे राज्य में सभी लोगों को फ्री में कोरोना वैक्सीन (Free Corona vaccine) उपलब्ध कराएंगे। सीएम ने शनिवार को इसकी घोषणा की। इस दौरान विजयन ने अत्याधिक सावधानी बरतने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि सावधानी न बरतने से राज्य की स्थिति और खराब हो सकती है।
इसके साथ ही उन्होंने बड़ा ऐलान कर कहा कि राज्य में लोगों को फ्री में कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। गौरतलब है कि केरल में शनिवार को कोविड-19 के 5,949 नए मामले सामने आए और 32 मौत हुई।
इसी के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6.64 लाख हो चुके हैं। यहां पर मृतकों की संख्या बढ़कर 2,594 हो गई।
उन्होंने कन्नूर में मीडिया से कहा कि दिन में 5,268 लोग बीमारी से ठीक हुए। इससे राज्य में अब तक ठीक हो चुके मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 6,01,861 हो गई। वहीं वर्तमान में 60,029 मरीजों का इलाज चल रहा है।
Updated on:
12 Dec 2020 09:34 pm
Published on:
12 Dec 2020 09:30 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
