
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर
नई दिल्ली। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को कहा कि मैं पंजाब के किसानों से अपील करता हूं कि वे सतलुज यमुना लिंक नहर मामले पर गंभीरता से विचार करें। हरियाणा के किसान सिंचाई की कमी से लगातार जूझ रहे हैं। उन्हें इस मुद्दे को उठाया है। हम मांग करते हैं कि एसवाईएल नहर का निर्माण पूरा होना चाहिए।
गौरतलब है कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से अन्नदाता भीषण ठंड में सड़क पर हैं उससे वो खुद परेशान हैं। उनकी अपील है कि किसान नेता और संगठन विचार कर एक बार वार्ता के लिए आगे आएं। सरकार उनकी बात सुनने के लिए तैयार है। सरकार हर विषय पर बातचीत करने को तैयार है। खुद पीएम मोदी भी स्पष्ट कर चुके हैं कि लोकतंत्र में विरोध के बीच भी संवाद का रास्ता नहीं बंद होना चाहिए।
Published on:
19 Dec 2020 09:28 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
