25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खट्टर की पंजाब के किसानों से अपील, सतलुज यमुना लिंक नहर मामले पर गंभीरता से विचार करें

Highlights कहा, वे मांग करते हैं कि एसवाईएल नहर का निर्माण पूरा होना चाहिए। किसान नेता और संगठन विचार कर एक बार वार्ता के लिए आगे आएं।

less than 1 minute read
Google source verification
Manohar Lal Khattar

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर

नई दिल्ली। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को कहा कि मैं पंजाब के किसानों से अपील करता हूं कि वे सतलुज यमुना लिंक नहर मामले पर गंभीरता से विचार करें। हरियाणा के किसान सिंचाई की कमी से लगातार जूझ रहे हैं। उन्हें इस मुद्दे को उठाया है। हम मांग करते हैं कि एसवाईएल नहर का निर्माण पूरा होना चाहिए।


गौरतलब है कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से अन्नदाता भीषण ठंड में सड़क पर हैं उससे वो खुद परेशान हैं। उनकी अपील है कि किसान नेता और संगठन विचार कर एक बार वार्ता के लिए आगे आएं। सरकार उनकी बात सुनने के लिए तैयार है। सरकार हर विषय पर बातचीत करने को तैयार है। खुद पीएम मोदी भी स्पष्ट कर चुके हैं कि लोकतंत्र में विरोध के बीच भी संवाद का रास्ता नहीं बंद होना चाहिए।