4 जुलाई को केंद्र सरकार की ओर से नामित किए गए तीन विधायकों को शपथ दिलाए जाने के बाद से ही
किरण बेदी केंद्र शासित प्रदेश के कांग्रेसियों के निशाने पर हैं। जिन तीन विधायकों को पुडुचेरी विधानसभा की सदस्यता दी गई है, उनमें पुडुचेरी बीजेपी प्रेजिडेंट वी. सामीनाथन, केजी शंकर और एस. सेल्वागणपति शामिल हैं। चीफ मिनिस्टर वी. नारायणसामी और अन्य ने विरोध किया था। यही नहीं
किरण बेदी की कार्यशैली को तानाशाहीपूर्ण करार देते हुए पुदुचेरी कांग्रेस ने बंद का भी आयोजन किया था। आपको बता दें कि प्रदेश कांग्रेस कमिटी लंबे समय से
किरण बेदी को राज्यपाल के पद से हटाए जाने की मांग करती रही है।