
जानिए, कौन है आलोक दीक्षित? जिन्होंने अचानक लक्ष्मी अग्रवाल का साथ छोड़ दिया था।
नई दिल्ली। एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल ( Laxmi Agarwal ) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। उनके ऊपर 'छपाक' ( chhapaak ) नामक फिल्म बनी है। लक्ष्मी अग्रवाल की किरदार बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण निभा रही हैं। फिल्म काफी चर्चा में हैं, साथ ही लक्ष्मी अग्रवाल की लव लाइफ की भी जमकर चर्चाएं हो रही हैं। इन सबके बीच लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि लक्ष्मी अग्रवाल जिसके साथ लिव इन में रह रही थीं, वह कौन है? लक्ष्मी अग्रवाल के बच्चे ( पीहू ) का पिता ( आलोक दीक्षित ) कौन है और उसका बैकग्राउंड क्या है? आज हम आपको आलोक दीक्षित ( Alok Dixit ) के बारे में यहां कुछ जानकारी दे रहे हैं, जिसके बारे शायद बहुत कम लोग ही जानते होंगे?
एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी जब उस चौराहे पर पहुंच चुकी थी, जहां उसे कोई रास्ता नहीं दिख रहा था। उस समय उसकी लाइफ को बदलने के लिए उसकी जिंदगी में 31 साल के आलोक दीक्षित नामक शख्स ने एंट्री ली। मूलरूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर का रहने वाला आलोक दीक्षित पेशे से एक पत्रकार था। वह एसिड अटैक पीड़िताओं के लिए कुछ करना चाहता था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलोक दीक्षित ने पत्रकारिता छोड़ दी और एक NGO को ज्वाइ कर लिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबसे पहले आलोक दीक्षित ने 2007 में इंडियन एयरफोर्स की नौकरी ज्वाइ की। हालांकि, उसने कुछ समय बाद ही इस नौकरी को छोड़ दी। NGO से जुड़ने के बाद आलोक दीक्षित की मुलाकात लक्ष्मी अग्रवाल से हुई। यहीं से दोनों का प्यार परवान चढ़ा और साथ रहने का फैसला किया। मार्च, 2015 में दोनों का एक बच्चा भी हुआ जिसका नाम उन्होंने पीहू रखा।
आलोक ने एक समाचार पत्र को दिए गए अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि जैसे एक सामान्य इंसान किसी से प्यार कर बैठता है उसी तरह मैं लक्ष्मी को प्यार कर बैठा। उसने कहा था कि मैंने मरते दम तक लक्ष्मी के साथ रहने का निर्णय लिया , लेकिन शादी न करने से हमें सोसायटी का सामना करना पड़। आलोक ने कहा था कि हम नहीं चाहते कि हमारी शादी में लोग आएं और लक्ष्मी के लुक पर कमेंट करें , दुल्हन का लुक ही लोगों के लिए मायने रखता है , इसीलिए हमने कोई भी समारोह न करने का निश्चय किया। बाद में दोनों परिवारों ने उनके रिश्तों को सहमति दे दी और कोई विवाह समारोह न करने के लिए राजी हो गए। बाद में आलोक ने असीम त्रिवेदी के साथ मिलकर "Save your voice" नामक संस्था की स्थापना की। लक्ष्मी की बिटिया पीहू के जन्म के कुछ महीनों बाद आलोक ने उससे ब्रेकअप कर लिया और पीहू के पालन पोषण के लिए एक भी रुपए देने से साफ साफ मना कर दिया। आलोक ने यहां तक कहा था कि वे शादी में यकीन नहीं करते। वे जिन सामाजिक परंपराओं के खिलाफ लड़ रहे हैं, खुद उनमें नहीं बंध सकते। इसके बाद से दोनों कभी साथ नहीं आए।
Published on:
14 Jan 2020 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
