24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए क्या खास है विस्टाडोम कोच ट्रेन में

भारत ने हाल ही में मुंबई से पुणे के लिए विस्टाडोम कोच (Vistadome Coach) वाली ट्रेन (Train) शुरू की है, जिसकी खास बात ये है कि इसे पर्यटकों के मनोरंजन के हिसाब से डिजाइन किया गया है।

2 min read
Google source verification
Vistadome coach

जल्द ही लखनऊ में भी शुरू की जाएगी विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन

नई दिल्ली। अंग्रेजी फिल्मों में दिखने वाली ट्रेनों में बैठने का सपना हर किसी का होता है लेकिन अब यह सपना साकार होने जा रहा है। बता दें कि रेल मंत्रालय ने हाल ही में विस्टाडोम कोच (Vistadome Coach) तैयार किया है। इन कोच की खास बात ये है कि इसकी छत पारदर्शी है। पारदर्शी छत होने से प्राकृतिक दृश्यों का आनंद उठाया जा सकता है।

कब और कहां शुरू हुई ये ट्रेन
विस्टाडोम कोच के डब्बों वाली यह ट्रेन (Train) मुंबई-पुणे रुट पर 26 जून से आरंभ की गई है और जल्द ही बैंगलोर-मंगलौर रुट पर भी चलाई जाएगी। इस ट्रेन को खासतौर पर पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, निश्चित रूप से ही यह ट्रेन पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेगी। बता दें कि विस्टाडोम कोच में पारदर्शी छत के अलावा बड़ी कांच की खिड़कियां, 180 डिग्री घूमने वाली कुर्सियां और ऑब्जर्वेशन लाउंज की सुविधा भी है।

जरूर पढ़ें: सांसद कटील ने विस्टाडोम बोगी ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

पूर्व रेल मंत्री ने भी किया था ट्वीट
बीते महीने पूर्व रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट में विस्टाडोम कोच का वीडियो साझा करते हुए लिखा था कि, ' विस्टाडोम कोच का असर, सुविधाजनक और रोमांचक सफरः मानसून के मौसम में मुंबई पुणे-रेलमार्ग पर, विस्टाडोम कोच की पारदर्शी छत, व बड़ी खिड़कियों से यात्री प्रकृति का भरपूर आनंद ले रहे हैं। सफर में विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ ही रास्तों का प्राकृतिक सौंदर्य, यात्रियों का मन मोह रहा है।'

इन तकनीकों से भी है लैस
इस ट्रेन में सुरक्षा के लिहाज से भी कड़े इंतजाम किए गए हैं, ट्रेन में हाई टेक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिनसे पूरी ट्रेन पर नजर रखी जा सकती है। इसी के साथ कोच में एलईडी डिस्प्ले, हर सीट पर मोबाईल चार्जिंग पॉइंट, ओवन और रेफ्रिजरेटर के अलावा बायो टॉयलेट और स्वचालित स्लाइडिंग डोर भी हैं। यह ट्रेन लग्जरी के लिहाज से बनाई गई है, जो पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा दे सकती है।

जरूर पढ़ें: ट्रेन में बैठे-बैठे यात्री देख सकेंगे स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का नजारा

चेन्नई में तैयार किए गए हैं डब्बे
एक्सप्रेस ट्रेन में लगाए जाने वाले ये विस्टाडोम कोच चेन्नई में तैयार किए गए हैं। इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में बने ये कोच लिंके हॉफमैन बुश टेक्नोलॉजी के हिसाब से बनाए गए हैं और विस्टाडोम यूरोपीय स्टाइल में बनाई गई है। गौरतलब है कि फिलहाल मुंबई-मडगांव शताब्दी स्पेशल ट्रेन में विस्टाडॉम कोच की सेवा जारी है। वहीं, अहमदाबाद से केवड़िया के बीच चलने वाली जन शताब्दी एक्सप्रेस में भी विस्टाडोम कोच है। इसे जल्द ही लखनऊ लाने की भी तैयार की जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग