जानिए क्या खास है विस्टाडोम कोच ट्रेन में
नई दिल्लीPublished: Jul 19, 2021 04:25:12 pm
भारत ने हाल ही में मुंबई से पुणे के लिए विस्टाडोम कोच (Vistadome Coach) वाली ट्रेन (Train) शुरू की है, जिसकी खास बात ये है कि इसे पर्यटकों के मनोरंजन के हिसाब से डिजाइन किया गया है।
नई दिल्ली। अंग्रेजी फिल्मों में दिखने वाली ट्रेनों में बैठने का सपना हर किसी का होता है लेकिन अब यह सपना साकार होने जा रहा है। बता दें कि रेल मंत्रालय ने हाल ही में विस्टाडोम कोच (Vistadome Coach) तैयार किया है। इन कोच की खास बात ये है कि इसकी छत पारदर्शी है। पारदर्शी छत होने से प्राकृतिक दृश्यों का आनंद उठाया जा सकता है।