
12 मई से स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।
नई दिल्ली। पूरा देश इन दिनों कोरोना वायरस ( coronavirus ) की चपेट में है। इस महामारी के कारण देश में लॉकडाउन ( Lockdown 3.0 ) लागू है। लॉकडाउन के कारण हवाई सेवा ( Air Service ), ट्रांसपोर्ट सेवा ( Transport Service ), रेल सेवा ( Rail Service ) समेत कई चीजों पर पाबंदी है। इस बीच 12 मई यानी मंगलवार से रेलवे स्पेशल ट्रेन ( Special Trains ) चलाने जा रही है। फिलहाल, देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से 15 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। इस सर्विस को लेकर लेकर रेलवे ने नई गाइडलाइन जारी की है। आइए, जानते हैं इस यात्रा को लेकर रेलवे ने क्या-क्या निमय बनाए हैं?
सबसे पहले जानते हैं टिकट के बारे में...
12 मई को चलने वाली ट्रेन की बुकिंग 11 मई यानी आज शाम चार बजे से शुरू होगी। टिकट केवल ऑनलाइन बुकिंग ( Online Booking ) की होगी। किसी भी स्टेशन से इस स्पेशल ट्रेन के लिए टिकट नहीं कटेगी। यात्री केवल IRCTC की बेवसाइट या मोबाइल एप के जरिए ही टिकट की बुकिंग कर पाएंगे। टिकट की बुकिंग के लिए इन दो के अलावा तीसरा कोई ऑप्शन नहीं है।
कितना होगा किराया?
12 मई से जो स्पेश ट्रेन होगी उसका किराय राजधानी के बराबर होगा। क्योंकि, इस स्पेशल ट्रेन में केवल एसी बोगी की सुविधा है। इसका मतलब ये है कि लॉकडाउन के दौरान स्पेशल ट्रेन से जो भी लोग यात्रा करेंगे उन्हें भुगतान ज्याद करना होगा।
15 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
रेलवे ने कुल 15 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। ये सभी ट्रेनें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से खुलेंगी। इनमें , पटना, रांची, मुंबई सेन्ट्रल, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, बिलासपुर, हावड़ा, त्रिपुरा, अगरतल्ला, मडगांव, सिकंदराबाद, भुवनेश्वर, डिब्रूगढ़, बेंगलुरू, जम्मू-तवी और अहमदाबाद ट्रेनें जाएंगी। यहां आपको बता दें कि ये इन रूटों पर जाने वाली ट्रेनें हर स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
इन चीजों का भी रखना होगा ध्यान
इसके अलावा यात्रियों को खाने-पीने की सुविधा खुद करनी होगी। ट्रेन के अंदर पैंट्री कार की सुविधा नहीं होगी। स्टेशन पर दो घंटे पहले यात्रियों को पहुंचना होगा। सफर करने वाले हर यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग होगी। कोई भी यात्री बीमार पाया गया तो उसे यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा सभी यात्रियों को फेस मास्क लगाना भी अनिवार्य होगा। वहीं, श्रमिकों के लिए जो स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है वो अपने समय पर चलती रहेंगी।
Published on:
11 May 2020 10:47 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
