यात्री गौरव कुमार अपने स्कूल के पांच दोस्तों के साथ दिल्ली से आगरा गए थे। ट्रेन में सीट पर बैठने में परेशानी हो रही थी, इसलिए गौरव ने अपना पर्स पीछे की जेब से निकालकर सीट पर रख दिया था। जल्दबाजी में आगरा में जब गौरव उतरे तो देखा कि पर्स ट्रेन में ही छूट गया है। इसके बाद उसने तत्काल रेलमंत्री सुरेश प्रभु को ट्वीट किया कि मेरा पर्स ट्रेन 12002 के सी-5, 23 पर छूट गया है। मुझे डिप्टी एसएस ग्वालियर से मदद की अपेक्षा है। ग्वालियर डिप्टी एसएस (कमर्शियल) का मोबाइल नंबर मिलने पर जब गौरव ने फोन किया तो उन्हें बताया गया कि पर्स मिल गया है। इसके बाद उसने राहत की सांस ली।