13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए, कौन हैं एयर स्‍ट्राइक पर बयान देकर चर्चा में आए सत्‍यनारायण गंगाराम पित्रोदा?

पीएम मोदी सहित भाजपा नेताओं ने बोला हमला सोशल मीडिया पर हो रहे हैं ट्रोल गांधी परिवार के करीबी हैं पित्रोदा

2 min read
Google source verification
pitroda

जानिए, कौन हैं एयर स्‍ट्राइक पर बयान देकर चर्चा में आए सत्‍यनारायण गंगाराम पित्रोदा?

नई दिल्‍ली। पुलवामा हमले पर पाकिस्‍तान की हिमायत करने के बाद सैम पित्रोदा पीएम नरेंद्र मोदी सहित भाजपा नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। हालांकि उन्‍होंने अपने बयानों पर सफाई दी है, लेकिन विवाद उनका पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है। अब पित्रोदा सोशल मीडिया में भी ट्रोल हो रहे हैं। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि कौन हैं सैम पित्रोदा।

सैम पित्रोदा के सवाल पर पीएम मोदी का पलटवार, कहा- 'सुरक्षाबलों को नीचा दिखाना विपक्ष की फितरत है'

1. गांधी परिवार के करीबी
सैम पित्रोदा गांधी परिवार के बेहद करीबी हैं। उनका पूरा नाम सत्यनारायण गंगाराम पित्रोदा है। यूपीए सरकार के समय में पीएम के जन सूचना संरचना और नवप्रवर्तन सलाहकार रह चुके हैं। उनका जन्म ओडिशा के तीतलागढ़ के एक गुजराती परिवार में हुआ था।

राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा ने एयर स्‍ट्राइक पर उठाए सवाल, मुंबई हमले पर प...

2. ज्ञान आयोग के अध्‍यक्ष
साल 2005 से 2009 तक सैम पित्रोदा भारतीय ज्ञान आयोग के चेयरमैन रह चुके हैं। 1984 में उन्होंने दूरसंचार के क्षेत्र में अनुसंधान और विकास के लिए सी-डॉट यानी सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलिमैटिक्स की स्थापना की थी। उनसे प्रभावित होकर राजीव गांधी ने उन्हें घरेलू और विदेशी दूरसंचार नीति को दिशा देने की जिम्‍मेदारी सौंपी थी। उन्हें भारत में सूचना क्रांति का जनक माना जाता है। भारत में मोबाइल फोन लाने का सूत्रधार भी उन्‍हें ही माना जाता है।

कार्यसमिति की बैठक आज, आ सकती है BJP दूसरी लिस्ट

3. कांग्रेस अध्‍यक्ष को देते हैं सलाह
वह कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के करीबी हैं। कांग्रेस के कई युवा नेता राहुल गांधी की छवि में आए बदलाव का श्रेय पित्रोदा को ही देते हैं। वर्तमान में वह राहुल को राजनीतिक सलाह देते हैं।

4. पित्रोदा का दावा
सैम पित्रोदा राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा की जोड़ी के बारे में कह चुके हैं कि दोनों की ये जोड़ी लोकसभा चुनाव का पासा पलट देगी। उनका दावा है कि राहुल गांधी को जितना मैं जानता हूं, उसके आधार पर कह सकता हूं कि वे सरकार की जिम्मेदारी संभालने से नहीं हिचकेंगे।

इराक: नौका डूबने से 100 लोगों की मौत, मरने वालों में अधिकांश बच्‍चे और महिलाएं

5. हमला बोला सही तरीका नहीं
एयर स्‍ट्राइक पर सैम ने बयान दिया है कि हमले के बारे में मैं ज्यादा कुछ नहीं जानता। पुलवामा हमला भी अन्‍य आतंकी हमलों की तरह का एक हमला है। 2008 में मुंबई में भी ऐसा हमला हुआ था। हमने इस बार रिएक्ट किया और कुछ जहाज भेज दिए, लेकिन यह सही तरीका नहीं है। उनका कहना है कि कुछ लोगों की गलती की सजा पूरे पाकिस्‍तान को देना ठीक नहीं है। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष और टेलीकॉम उद्यमी सैम पित्रोदा के इस बयान ने भारतीय राजनीति में विवाद छेड़ दिया है। उनके इस बयान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर गांधी परिवार और कांग्रेस को अपने निशाने पर लिया। इतना ही नहीं अब वो सोशल मीडिया में भी ट्रोल हो रहे हैं।