25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए कौन हैं CBI के नए डायरेक्टर ऋषि कुमार शुक्ला

29 जनवरी में उन्हें डीजीपी पद से हटकर मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन का चेयरमैन बनाया गया।

2 min read
Google source verification

image

Shiwani Singh

Feb 02, 2019

CBI

जानिए कौन हैं CBI के नए डायरेक्टर ऋषि कुमार शुक्ला

नई दिल्ली। सीबीआइ के अंदर मचे घमासान के बीच नए निदेशक की नियुक्ति शनिवार को हो गई। 1983 बैच के IPS अधिकारी ऋषि कुमार शुक्ला को सीबीआई का नया निदेशक नियुक्त किया गया है। बता दें कि इससे पहले वह मध्य प्रदेश के डीजीपी के तौर पर नियुक्त थे।

यह भी पढ़ें-प्रियंका गांधी पर व्यक्तिगत बयानबाजी करने वालों की खैर नहीं, पूरे देश में दर्ज होगी FIR

कौन हैं ऋषि कुमार शुक्ला

ऋषि कुमार शुक्ला 1983 बैच के IPS अधिकारी हैं। वह मध्य प्रदेश के डीजीपी रह चुके हैं। इस पद पर उन्हें चार साल तक रहना था। यानी वह अगस्त 2020 में डीजीपी के पद से रिटायर होने वाले थे। लेकिन इसी साल जनवरी में उन्हें मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन का चेयरमैन बना दिया गया।
लेकिन अब उन्हें सीबीआई का नया निदेशक नियुक्त किया गया।

यहां हुई प्रारंभिक शिक्षा

बता दें, शुक्ला मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाले हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा भी वहीं हुई। इसके बाद वह कोलकाता चले गए और आगे की पढ़ाई भी यहीं की। IIT की पढ़ाई के बाद उन्होंने IPS की तैयारी की। उनकी शुरुआती पोस्टिंग रायपुर CSP के तौर पर हुई थी। इसके बाद वे दमोह, शिवपुरी और मंदसौर जिले के SP भी रहें। शुक्ला 2009 से 2012 तक ADG इंटेलिजेंस का पदभार भी संभाल चुके हैं।

नर्म दिल के इंसान हैं नए CBI डायरेक्टर

उनके बारे में पुलिस मुख्यालय में बतौर जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) तैनात रहे प्रदीप भाटिया ने बताया कि शुक्ला का हमेशा पुलिसिंग पर जोर रहा है और यही कारण है कि उन्हें सख्त पुलिस अधिकारी के तौर पर पहचाना जाता है। वहीं दूसरी ओर वह एक नर्म दिल इंसान भी हैं। जब भी कोई पुलिस कर्मचारी या अधिकारी उनके पास अपनी समस्या लेकर जाता है, वह पूरी तरह उसे न केवल सुनते हैं, बल्कि उसका समाधान भी करते हैं।'

यह भी पढ़ें-CBI के नए निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला की नियुक्ति पर आपत्ति, खड़गे ने पीएम को लिखी चिट्ठी

भाटिया ने हाल ही में शुक्ला द्वारा पुलिस बल के नाम लिखे गए एक पत्र का जिक्र करते हुए कहा, 'अमूमन डीजीपी जब दूसरे स्थान पर पदस्थ होता रहा तो उसने वरिष्ठ अधिकारियों के नाम पत्र लिखा। मगर शुक्ला ऐसे अधिकारी हैं, जिन्होंने पुलिस मुख्यालय से हाउसिंग बोर्ड में तैनाती होने पर पुलिस बल के नाम खत लिखा।'


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग