यह भी पढ़ेंः- भारत-बांग्लादेश के बीच बने मैत्री सेतु पुल का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, त्रिपुरा को मिलेंगी कई सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में आग लगने से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री नेशनल रिलीफ फंड से 2 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। वहीं दूसरी ओर गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की मंजूरी दी। कोलकाता में पूर्वी रेलवे के कार्यालय में आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई थी।
इससे पहले रेलवे मिनिस्टर पीयूष गोयल की ओर से मृतकों लेकर संवेदना प्रकट की गई। उन्होंने अपने बयान में कहा कि 4 फायर फाइटर, 2 रेलवे कर्मियों एक पुलिस एएसआई समेत 9 लोगों की मौत के वो संवेदना प्रकट करते हैं। आपको बता दें सोमवार की शाम कोलकाता में पूर्वी रेलवे के कार्यालय की 13वीं मंजिल पर आग लग गई थी। जिसके बाद 9 लोगों की मौत हो गई थी।