
शू को शी का करीबी सैन्य अधिकारी माना जाता है।
नई दिल्ली। भारत के साथ सीमा विवाद ( Border Dispute ) को सुलझाने और तनाव खत्म करने के लिए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ( President Xi Jinping ) ने सैन्य नेतृत्व में बदलाव किया है। इस बार एलएसी ( LAC ) पर गतिरोध को दूर करने के लिए जिनपिंग ने भारतीय सीमाओं पर तैनात जवानों का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी विशेष रूप से सेना के नए कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल शू किलिंग ( Lieutenant General Shoe Killing ) को सौंपी है। शू को शी का करीबी सैन्य अधिकारी माना जाता है।
लेफ्टिनेंट जनरल शू किलिंग को भारत चीन सीमा के लिए जिम्मेदार वेस्टर्न थियेटर कमान ( Western Theater Command ) की अगुवाई करेंगे। चीन की ओर से शू ही तय करेंगे कि बातचीत के दौरान चीनी पक्ष का रुख क्या रहने वाला है।
जनरल शू के नियुक्ति की घोषणा भारत-चीन ( India-China ) के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा ( LAC ) पर जारी गतिरोध के बीच ही 5 जून को हुई थी।जनरल शू को वेस्टर्न थियेटर कमान के बलों का जायजा लेने के लिए भेजा गया है, जहां भारत-चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर गतिरोध जारी है। फिलहाल नई नियुक्ति का असर यह दिखा कि 6 जून को कमांडर लेवल की बातचीत में विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने को लेकर दोनों पक्ष सहमत हुए।
चीन की मीडिया के मुताबिक जिस तरह भारत के साथ सीमा विवाद को लेकर तनाव बढ़ रहा है, वैसे में इस संवेदनशील वक्त में वेस्टर्न कमांड के सैनिकों और अफसरों का नेतृत्व करने के लिए एक युवा कमांडर की जरूरत है। शू 57 वर्ष के हैं और आयु में पिछले कमांडर से पांच वर्ष छोटे हैं। नई नियुक्ति से पहले वह किलिंग ईस्टर्न थियेटर कमांड में सेवा दे चुके हैं।
बता दें कि चीन ने सीमा पर गतिरोध समाप्त करने के मकसद से गत शनिवार को वरिष्ठ भारतीय और चीनी सैन्य अधिकारियों के बीच होने वाली प्रमुख वार्ता से पहले यह कदम उठाया था। पीएलए ( PLA ) की वेस्टर्न थियेटर कमांड भारत के साथ 3,488 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर निगरानी रखती है।
Updated on:
10 Jun 2020 10:35 am
Published on:
10 Jun 2020 10:27 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
