
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने Galwan Valley हिंसक झड़प में पीएलए का सामना करने वाले सैनिकों से गर्मजोशी से मुलाकात की।
नई दिल्ली। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ( Defence Minister Rajnath Singh ) दो दिवसीय लद्दाख ( Ladakh Visit ) यात्रा के दौरान लुकुंग फॉरवार्ड पोस्ट ( Lukung Forward Post ) पर 16 बिहार रेजिमेंट (16 Bihar Regiment) के उन सैनिकों से मुलाकात की जिन्होंने गलवान घाटी ( Galwan Valley ) में पीएलए के जवानों ( PLA Soldier ) को मात देने का काम किया। मुलाकात के दौरान रक्षा मंत्री ने गलवान घाटी में असाधारण वीरता ( Extraordinary valor ) का परिचय देने के लिए 16 बिहार रेजिमेंट के जवानों की सराहना की और उनकी बहादुरी को सलाम ( Salute ) किया।
लद्दाख दौरे के दूसरे दिन राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर ( Jammu-Kashmir ) की अग्रिम चौकिेयों का दौरा किया और पाकिस्तान ( Pakistan ) को चेतावनी दी।
रविवार को रक्षा मंत्री ( Defence Minister ) के ऑफिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया जिसमें रक्षा मंत्री लद्दाख में पैंगोंग त्सो के पास लुकुंग बेस कैंप में सैनिकों से बातचीत करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि रक्षा मंत्री सैनिकों की बहादुरी की सराहना करते हुए उनसे हाथ मिला रहे हैं।
देश को बहादुर सैनिकों पर गर्व है
इसके अलावा राजनाथ सिंह ने कश्मीर घाटी में सैनिकों के साथ बातचीत की तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट कर बताया कि जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा ( Kupwara ) में एलओसी ( LOC ) के निकट एक अग्रिम चौकी का आज दौरा किया और वहां तैनात सैनिकों से बातचीत की। रक्षा मंत्री ने कहा कि हमें हर हालात में देश की रक्षा करने वाले इन बहादुर सैनिकों पर गर्व ( Proud of brave soldiers ) है।
रक्षा मंत्री ने केरन सेक्टर ( Keran Sector ) में अग्रिम चौकी का भी दौरा किया। रक्षा मंत्री के साथ प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ( CDS Vipin Rawat ) और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ( Army Chief MM Narawane ) नॉर्थ हिल चौकी पहुंचे जहां वरिष्ठ अधिकारियों ने सीमा पर हालात के संबंध में उन्हें जानकारी दी। उनके साथ उत्तरी कमान के वरिष्ठ अधिकारी भी थे।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रक्षा मंत्री और सेना के शीर्ष अधिकारियों का केरन सेक्टर का दौरा पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया कि भारत कश्मीर में समस्या खड़ी करने के उसके प्रयासों का समुचित जवाब देगा।
राजनाथ सिंह ( Rajnath Singh ) ने चौकी पर लगभग एक घंटा बिताया और इस दौरान वह सैनिकों से रूबरू हुए और उन्होंने प्रतिकूल मौसम और अन्य कठिन परिस्थितियों के बावजूद हर वक्त एलओसी ( Loc ) की चौकसी करने के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने सेना के जवानों से कहा कि पूरे देश को आप सभी पर गर्व है।
पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन का लाभ उठाया
इस चौकी पर पहुंचने से पहले राजनाथ सिंह ने अमरनाथ ( Amarnath ) में पवित्र गुफा के दर्शन किए और पूजा अर्चना की। चौकी पर सेना के स्थानीय कमांडर ने सिंह को क्षेत्र की समग्र स्थिति से अवगत कराया। स्थानीय कमांडर ने रक्षा मंत्री को बताया कि कश्मीर घाटी में आतंकवादियों को घुसपैठ कराने संबंधी पाकिस्तानी सेना के मंसूबों को भारतीय सैनिक नाकाम कर रहे है।
बता दें कि 15 जून को गलवान घाटी ( Galwan Valley ) में चीनी पीएलए ( Chinese PLA ) के साथ हुई मुठभेड़ में भारत के 20 सैनिकों ने अपनी जान गंवाई थी। जबकि पीएलए के इससे दोगुने सैनिक मारे गए थे। हालांकि चीन ने अपने सैनिकों के लिए कोई आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया है।
Updated on:
20 Jul 2020 01:01 pm
Published on:
20 Jul 2020 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
