
बेटे तेज प्रताप और ऐश्वर्या के बीच तलाक की खबर सुनकर लालू की तबीयत बिगड़ी, RIMS में हैं भर्ती
पटना। रांची के अस्पताल में इलाज करा रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला अब लालू प्रसाद यादव के घर से आई है। दरअसल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक लेने जा रहे हैं। यह जानकारी मिलने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव गहरे सदमे में चले गए हैं। बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद से उनकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई है। बता दें कि तेज प्रताप यादव ने पटना की सिविल कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दाखिल की है। अब कोर्ट इस मामले की अगली सुनवाई 29 नवंबर को करेगी।
मई में हुई थी शादी
आपको बता दें कि इसी वर्ष 12 मई को तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी हुई थी। अब दोनों के बीच तलाक की खबर आने के बाद से लालू परिवार के लिए एक बड़ा झटका है। दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि तलाक कि खबर आने के बाद ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय फौरन ही राबड़ी देवी से मिलने के लिए उनके सरकारी आवास पर पहुंचे हैं। हालांकि अभी तक ऐश्वर्या के परिवार की तरफ से किसी तरह का कोई बयान नहीं आया है। बता दें कि तेज प्रताप यादव ने पटना सिविल कोर्ट में तलाक की अर्जी वाद संख्या (1208/ 2018) दाखिल की है। अपनी अर्जी में तेज प्रताप ने पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। तलाक की अर्जी दाखिल करने के बाद तेज प्रताप पिता लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए रांची रवाना हो चुके हैं।
Published on:
02 Nov 2018 08:20 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
