
रांची: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव को सीबीआई की विशेष अदालत ने बुधवार को चारा घोटाले के एक मामले में पांच साल कारावास की सजा सुनाई। इसी मामले में आज गंभीर रुप से बीमार पूर्व आईएएस और झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती भी कोर्ट में हाजिर हुए।

पेशी के लिए कोर्ट रुम जाते वक्त भारी शरीर होने सजल चक्रवर्ती कुछ ही सीढ़ी पर चढ़ने के बाद बैठ जा रहे थे। पेशी के दौरान भी उनके चेहरे पर उसादी साफ देखी जा सकती थी।

पेशी के बाद सीढ़ियों से नीचे आते वक्त सजल चक्रवर्ती का पैर लड़ख़डा गया और वो फिसल गए। सीढ़ी पर उनके साथ वकील और उनके परिजन भी थे, जिन्होंने उन्हें थाम लिया।

नीचे आने के बाद वो खुले आसामन के नीचे जमीन पर ही बैठ गए और पानी पीने लगे। काफी देर तक आराम करने के बाद वो कड़ी सुरक्षा में कोर्ट परिसर से बाहर लाए गए।

सजल पिछले काफी दिनों से बीमार हैं और डिप्रेशन के पुराने पेशेंट हैं। फिलहाल रिम्स में उनका इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि उन्हें थायराइड, अस्थमा, सांस फूलने जैसी कई बीमारी है। उन्होंने डॉक्टर से भी कहा था कि नींद नहीं आने की वजह से मैं बहुत दुखी रहता हूं।