जम्मू/श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में ईद के मौके पर आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा ने मस्जिदों के बाहर धमकी भरे पोस्टर लगाए हैं। इनमें पुलिस और सेना के लिए मुखबिरी करने वालों को मारने की धमकी दी गई है। उधर श्रीनगर में ईद की नमाज के बाद कुछ अराजक तत्वों ने पाकिस्तान के झंडे लहराए और सुरक्षा बलों पर पथराव किया। अनंतनाग में भी सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई। झड़पों में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी समेत 6 लोग घायल हो गए।
मुखबिरी करने वालों को गोली से उड़ाने की धमकी
पुलिस के मुताबिक लश्कर ने पंपोर की आमिर ए कबीर मस्जिद के नजदीक पोस्टर्स लगाए। उर्दू में लिखे पोस्टर्स में लश्कर ने कहा है कि महिलाएं सेना या पुलिस ट्रेनिंग कैंप में न जाएं। साथ ही ठेकेदारों को सेना के साथ मिलकर काम न करने के लिए कहा गया है। पोस्टर्स में पंपोर हमले में मारे गए आतंकियों के लिए नमाज ए जनाजा आयोजित करने के लिए स्थानीय युवकों की तारीफ की गई है। सेना और पुलिस की मुखबिरी करने वालों के बारे में जानकारी मांगी गई है।
पोस्टरों में लिखा गया है,हमारे पास सेना और एसटीएफ के खिलाफ काफी जानकारियां हैं। आपके पास मुखबिरी करने वालों को लेकर कोई भी जानकारी है तो हमारे साथ साझा करें। पोस्टर में साफ साफ लिखा है कि अगर किसी व्यक्ति पर हल्का भी शक होगा तो उसे वहीं गोली से उड़ा दिया जाएगा। ये पोस्टर ऐसे समय में सामने आए हैं जब सुरक्षा बलों ने काउंटर इन्सरजेंसी अभियानों के तहत आतंकियों को काफी नुकसान पहुंचाया है।
प्रदर्शनकारियों को खदेडऩे के लिए चलाई रबर की गोलियां
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग जिले के जंगला मंडी में पथराव के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुबाशिर बुखारी को पेट में चोटें आई। शहर के बाहरी हिस्से में हैदरपुरा चौक पर प्रदर्शनकारियों के साथ झड़प में एक कांस्टेबल घायल हो गया। शहर में ईदगाह के निकट सफाकदल में हुई झड़पों में एक स्थानीय पत्रिका के फोटो पत्रकार समेत 4 लोग घायल हो गए। यहां पथराव कर रही भीड़ को तितर बितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने रबर की गोलियां चलाई और आंसू गैस के गोले छोड़े। सभी घायलों को निकट के एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि घाटी के बाकी हिस्सों में स्थिति सामान्य है।
केरल,जम्मू कश्मीर को छोड़कर 7 को पूरे देश में मनाई जाएगी ईद
शांति व्यवस्था बनाए रखने के चलते जम्मू कश्मीर पुलिस ने ईद के मौके पर नमाज अदा करने से पहले ही अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारुक,एसएएस गिलानी और यासीन मलिक को घर में नजरबंद कर लिया गया था। गौरतलब है कि केरल और जम्मू कश्मीर को छोड़कर पूरे देश में ईद सात जुलाई को मनाई जाएगी। नई दिल्ली में फतेहपुर मस्जिद के इमाम मौलाना मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने बताया,मंगलवार की शाम दूज का चांद नहीं दिखने के कारण बुधवार को 30 वां रोजा रखा जाएगा और ईद उल फितर का त्योहार गुरुवार को मनाया जाएगा।