18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीते 24 घंटों में 30 हजार से भी कम आए कोरोना के नए मामले, जानिए कितने लोगों की हुई मौत

देश में कोरोना वायरस के कुल केसों की संख्या हुई 88,66,110, नए केसों में की संख्या में 27,355 इजाफा देश में एक्टिव केसों की कुल संख्या 4,55,581, कुल एक्टिव केसों की संख्या में 16,568 की गिरावट

less than 1 minute read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Nov 17, 2020

Coronavirus in Delhi

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले।

नई दिल्ली। अगर 16 नवंबर 2020 की रात 10 बजकर 15 मिनट पर द्धह्लह्लश्चह्य://ष्श1द्बस्रद्बठ्ठस्रद्बड्ड.शह्म्द्द/ पर अपडेट हुए कोरोना के आंकड़ों पर गौर करें तो बीता 24 घंटा काफी अच्छा कहा जाएगा। इसका कारण है कि कोरोना के नए मामले 30 हजार से कम आए हैं। वहीं देश में एक्टिव केसों की संख्या में 16 हजार से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। मरने वालों की संख्या में थोड़ी और गिरावट आने की जरुरत है। वेबसाइट के अनुसार 458 लोगों की मौत हुई हैै। जिसकी वजह से उनकी कुल संख्या 1.31 लाख से ज्यादा हो गई है। रिकवरी रेट भी बेहतर देखने को मिल रहा है। फेस्टिव सीजन में लोगों का बाहर निकलना ज्यादा शुरू हो गया था, जिसकी वजह से केसों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा था। खासकर दिल्ली में हालात पहले से ज्यादा खराब हो गए थे। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर कोरोना को लेकर किस तरह के आंकड़े सामने आए हैं।

भारत में कोरोना वायरस केसों की स्थिति
- देश में कोरोना वायरस के कुल केसों की संख्या हुई 88,66,110।
- ताजा आंकड़ों के अनुसार कोरोना के कुल नए केसों में इजाफा 27,355।
- देश में एक्टिव केसों की कुल संख्या 4,55,581।
- देश में कुल एक्टिव केसों की संख्या में गिरावट 16,568।
- देश में कोरोना से कुल रिकवर होने वालों की संख्या 82,79,156।
- देश में कोरोना से कुल रिकवर होने वालों की संख्या में इजाफा 43,465।
- देश में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 1,31,373।
- देश में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या में इजाफा 458।
- देश में कोरोना वायरस के होने वाले परिक्षण की कुल संख्या 12,56,98,525।
- देश में कोरोना वायरस के होने वाले परिक्षण की संख्या में इजाफा 8,61,706।