scriptदेश में 9 हजार से भी कम आए कोरोना के नए मामले, 100 से कम हुई मौतें | Less than 9000 new corona cases in 24 hours, below 100 deaths | Patrika News

देश में 9 हजार से भी कम आए कोरोना के नए मामले, 100 से कम हुई मौतें

Published: Feb 02, 2021 10:35:12 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 8,635 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,07,66,245 हो गई है।

Less than 9000 new corona cases in 24 hours, below 100 deaths

Less than 9000 new corona cases in 24 hours, below 100 deaths

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरय के नए मामलों की संख्या में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। मरने वाने वाले के लोगों की संख्या में काफी गिरावट आ चुकी है। सरकार की ओर से जो आंकड़ें दिखाए गए हैं वो काफी संतोषजनक देखने को मिल रहे हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 8,635 नए मामले आए हैं, जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,07,66,245 हो गई है। वहीं समान अवधि में कोरोना वायरस की वजह से 94 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,54,486 हो गई है।

https://twitter.com/ANI/status/1356458153496379392?ref_src=twsrc%5Etfw

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,63,353 है और कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,04,48,406 है। भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 19,77,52,057 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 6,59,422 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं। वहीं अगर देश में वैक्सीनेशन प्रोग्राम की बात करें तो कुल 39,50,156 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो