25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निवार को लेकर एलजी किरण बेदी की लोगों से अपील, कही बड़ी बात

पुडुचेरी की जनता से एलजी किरण बेदी ने निवार को लेकर की अपील कहा, जनता बस उनकी बात सुनें तथा उनके नियमों के अनुसार चलें

less than 1 minute read
Google source verification
LG Kiran Bedi appeals to people for prevention, said a big thing

LG Kiran Bedi appeals to people for prevention, said a big thing

नई दिल्ली। निवार साइक्लोन को लेकर तमिलनाडु से लेकर पुडुचेरी तक दहशत का महौल बना हुआ है। आज साइक्लोन पुडुचेरी की ओर आने वाला है। तमिलनाडु में लोगों को भारी बारिश का सामाना करना पड़ रहा है। ऐसे में पीएम से लेकर सीएम तक प्रदेश की जनता को सतर्क और अपना ख्याल रखने को कर रहे हैं। ऐसे में प्रदेश की लेफ्टिनेंट गवर्नर किरण बेदी ने आम लोगों से अपील की है। उन्होंने पुडुचेरी की जनता से मेरी अपील है कि आप अपने घरों में रहें, सरकार आपकी सेवा में हैं और आप बस उनकी बात सुनें तथा उनके नियमों के अनुसार चलें।

इससे पहले पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी का बयान आया था कि निचले इलाके से लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है। उन्हें भोजन, पानी, हैंड सैनिटाइजऱ और मास्क दिया जाएगा। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है और प्रशासन द्वारा लोगों को ये भी सलाह दी गई है कि अनावश्यक घर से बाहर न निकले। आपको बता दें कि आज चक्रवात कराइकल और ममल्लापुरम के बीच लैंडफॉल करेगा।