नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत समूचे उत्तर भारत में गर्मी का कहर जारी है। गर्मी एक के बाद एक सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करने में लगी है। वहीं, इस बीच राजधानी के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई। मौसम में अचानक आए इस बदलाव की वजह से तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ घंटों में दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में ऐसे ही बारिश हो सकती है।