18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई में बिजली गुल होना मानवीय गलती थी, यह चीन का साइबर हमला नहीं था- आरके सिंह

Highlights. - केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राऊत के दावे को खारिज कर दिया है - आरके सिंह ने कहा कि यह मानवीय गलती थी, जिससे बड़े पैमाने पर मुंबई में बिजली कटौती हुई थी - पिछले साल 12 अक्टूबर को मुंबई में बड़े पैमाने पर बिजली कटौती हुई थी, जिससे काफी परेशानी हुई  

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ashutosh Pathak

Mar 02, 2021

rk.jpg

नई दिल्ली।

मुंबई में गत वर्ष अक्टूबर में ग्रिड में आई खराबी की वजह से हुई बिजली कटौती को चीनी साइबर अटैक के दावे को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह कोई मानवीय गलती थी, जिससे बड़े पैमाने पर मुंबई में बिजली कटौती हुई थी।

बिजली मंत्रालय को दी अपनी रिपोर्ट में विशेषज्ञों की एक टीम ने इंजीनियर और ऑपरेटर को मुंबई में आउटेज की ओर ले जाने के लिए ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों-अधिकारियों को दोषी बताया। केंद्रीय मंत्री आरके सिंह का बयान महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राऊत की उस टिप्पणी के बाद आया है, जिसमें कहा गया था गत वर्ष अक्टूबर में साइबर हमले की वजह से मुंबई में अचानक बड़े पैमाने पर बिजली कटौती हुई थी। राऊत ने कहा था कि राज्य सरकार, महाराष्ट्र विद्युत विनियामक आयोग और केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण ने बिजली कटौती होने की इस घटना की जांच के लिए अलग-अलग समितियां बनाई थीं। उन सभी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।

बता दें कि गत वर्ष 12 अक्टूबर को ग्रिड फेल होने से मुंबई में बड़े पैमाने पर बिजली कटौती हुई थी। बिजली कटौती से ट्रेन जहां की तहां रूक गई थीं। लॉकडाउन में घर से काम करने वालों के काम पर भी असर पड़ा था। यही नहीं, इसका सीधा असर आर्थिक गतिविधियों पर भी पड़ा था।

नितिन राऊत ने कहा था कि तब हमने साइबर सेल में शिकायत की थी और उनकी रिपोर्ट का हम इंतजार कर रहे हैं। हमारे पास जो शुरुआती जानकारी है, उसके मुताबिक यह साइबर हमला था और यह एक तरह से विध्वंस था।