9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब की कीमतों में 50 फीसदी बढ़ोतरी के बाद भी जम्मू-कश्मीर में हुई रिकॉर्ड बिक्री

Jammu Kashmir में Liquor की रिकॉर्ड बिक्री कीमतों में 50 फीसदी तक बढ़ोतरी के बाद भी बढ़ी बिक्री पिछले 6 दिन में 50 करोड़ रुपए से ज्यादा हुई Sell

2 min read
Google source verification
sharab.jpg

जम्मू-कश्मीर में बढ़ी कीमतों के बाद भी शराब की रिकॉर्ड बिक्री

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना संकट ( Coronavirus ) के बीच जारी लॉकडाउन ( Lockdown ) में सरकार ने शराब ( Liquor Shops ) की दुकानें खोलने का फैसला लिया। लेकिन दुकानों पर लोगों की बेतहाशा भीड़ ने कोरोना संक्रमण के फैलाव का खतरा और बढ़ा दिया। इसके बाद कई राज्य सरकारों ने ऑनलाइन बुकिंग ( Online Booking ) से लेकर शराब के दामों में बढ़ोतरी ( Liquor Price Increase ) जैसे कदम उठाए। इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर ( Jammu Kashmir ) में भी शराब की कीमतों में खासी बढ़ोतरी की गई। बावजूद इसके शराब की बिक्री ( Liquor Sell ) में रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई है।

जम्मू में शराब की दुकानें खुलने के पहले छह दिनों में रिकॉर्ड बिक्री हुई है। आबकारी विभाग के मुताबिक लॉकडाउन से पहले के मुकाबले लॉकडाउन के बाद जम्मू में शराब की पांच गुना अधिक बिक्री हुई है।

घरेलू उड़ानें शुरू होने के बाद बढ़ी यात्रियों की मुश्किल, फ्लाइट में पहुंचा संक्रमित यात्री, मचा हड़कंप

सिर्फ 6 दिन में 50 करोड़ की बिक्री
घाटी में लॉकडाउन के दौरान शराब की बिक्री में जोरदार इजाफा हुआ है। कीमतों में बढ़ोतरी के बाद भी पिछले 6 दिनों में जम्मू में 50 करोड़ से ज्यादा की शराब बेची गई है।

कीमतों में हुई थी 50 फीसदी बढ़ोतरी
आपको बता दें कि इससे पहले लॉकडाउन के दौरान जम्मू-कश्मीर आबकारी विभाग ने शराब की दुकानें खोलने के बाद शराब की कीमतों में 50 फीसदी तक की बढ़ोतरी की थी। यानी जो शराब की बोतल 1000 रुपए में मिलती थी, वो नई कीमतों के बाद 1500 रुपए तक पहुंच गई थी।

आबकारी अधिकारियों के मुताबिक लॉकडाउन के बाद शराब की दुकानें खोलने से शराब की बिक्री में जोरदार इजाफा हुआ है। लॉकडाउन से पहले के मुकाबले पांच गुना ज्यादा शराब बेची गई है।

दो चरणों में खुलीं 118 दुकानें
लॉकडाउन में सरकार की ओर से दी गई रियायतों के बाद जम्मू में आबकारी विभाग ने दो चरणों में कुल 118 दुकानें खोलीं। पहले चरण में जम्मू संभाग में 40 शराब की दुकानें खोली थी जबकि दूसरे चरण में 73 शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई। इसके बाद पिछले 24 घंटे में पांच अन्य दुकानों को भी खोलने की अनुमति दी गई है।

देश में 31 मई के बाद बढ़ने जा रहा है लॉकडाउन! जानें क्या मिल रहे संकेत

पहले चरण में हुई 10 करोड़ की बिक्री
आबकारी विभाग के मुताबिक पहले चरण में खोली 40 दुकानों से ही 10 करोड़ रुपए की शराब बिक्री हुई। जम्मू संभाग में कुल 12 रेंज हैं और मौजूदा समय में हर रेंज में 8 करोड़ की शराब रोजाना औसतन बेची जा रही है।