
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) की कद्दावर नेता और भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS ) में मंगलवार को निधन हो गया। उनका निधन रात में दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ। आज उनका अंतिम संस्कार दोपहर 3 बजे बाद होगा।
दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन
मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद गंभीर हालत में उन्हें रात 9 बजे एम्स लाया गया लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। देर रात उनके पार्थिव शरीर को जंतर-मंतर स्थित उनके आवास पर लाया गया।
मंगलवार को उनके पार्थिव शरीर को पार्टी दफ्तर में रखा गया है । दोपहर 3 बजे लोधी रोड शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार होगा।
सुषमा स्वराज श्रद्धांजलि अपडेट्स:
थोड़ी देर में लोधी रोड शवदाह गृह में अंतिम संस्कार
भाजपा मुख्यालय में सुषमा स्वराज के अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़
भाजपा मुख्यालय में सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर रखा गया
-सुषमा स्वराज की अंतिम यात्रा शुरू हो गई
- भाजपा मुख्यालय ला जा रहा पार्थिव शरीर
-थोड़ी देर में सुषमा का पार्थिव शरीर भाजपा मुख्यालय लाया जाएगा
-सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने वाले नेताओं का तांता
-राहुल गांधी ने सुषमा स्वराज को दी श्रद्धांजलि
-सोनिया गांधी ने घर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि
भावुक हुए पीएम, कहा- हम आपको नहीं भूल पाएंगे
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के घर पहुंच कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि सुषमा को हम कभी नहीं भूल पाएंगे। उनका यूं जाना मेरे लिए निजी तौर पर भी भरपाई न करने वाला नुकसान है। देश के लोग भी उनको कभी नहीं भूल पाएंगे।
इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुषमा स्वराज को उनके घर पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। भाजपा के लौहपुरुष लालकृष्ण आडवाणी सुषमा स्वराज के घर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान आडवाणी रो पड़े।
लालकृष्ण आडवाणी: सुषमा का जाना बड़ी क्षति
भाजपा के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने बयान जारी कर गहरा दुख जताया है। उन्होंने बताया है कि सुषमा का जाना देश के लिए एक बड़ी क्षति है। साथ ही व्यक्तिगत तौर पर उनके लिए एक बड़ी क्षति है।
समाजवादी पार्टी के संरक्षक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव भी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे हैं। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सांसद रवि किशन, नेता कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा सांसद हेमा मालिनी, डीएमके नेता कनिमोझी, बाबा रामदेव भी सुषमा को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर पहुंचे।
दिल्ली में दो दिन का राजकीय शोक
दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सुषमा स्वराज के निधन पर दो दिन का राजकीय शोक का ऐलान किया है।
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने भारतीय जनता पार्टी के नेता सुषमा स्वराज को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए।
योग गुरु रामदेव ने पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा नेता सुषमा स्वराज को उनके निवास पर अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
राहुल और ममता ने भी जताया दुख
उनके निधन पर गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बसपा प्रमुख मायावती, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी सहित कई नेताओं चर्चित लोगों ने गहरा दुख जताया है।
हामिद करजई ने बताया प्रखर प्रवक्ता
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर रूसी विदेश मंत्रालय गहरा दुख जताया है। वहीं नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना, अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई सहित फ्रांस, मालदीव व अन्य देशों की सरकारों ने भी सुषमा के निधन पर दुख व्यक्त किया है।
अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने उन्हें बहनजी संबोतिधत करते हुए प्रखर वक्ता बताया है। अफगानिस्तान सरकार की ओर से कहा गया है कि सुषमा स्वराज पक्के इरादों वाली नेता थीं।
फ्रांस सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दोनों देशों के बीच संबंधों को बेहतर करने में सुषमा का अहम योगदान रहा है।
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कहा है कि दुख की इस घड़ी में वह भारत के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।
Updated on:
07 Aug 2019 03:13 pm
Published on:
07 Aug 2019 08:50 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
