18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अक्षय कुमार से मोदी ने की ‘मन की बात’: अब फिल्में नहीं देख पा रहा

सिने अभिनेता अक्षय कुमार ने लिया प्रधानमंत्री का इंटरव्यू चुनावी मौसम में मोदी ने अक्षय कुमार से की गैर राजनीतिक बातें की अपनी पसंद, नापसंद और परिवार के बारे में की खुलकर बात ममता दीदी हर साल मेरे लिए भेजती हैं 1-2 कुर्ते- पीएम मोदी

2 min read
Google source verification
pm modi akshay kumar

LIVE: अक्षय कुमार ने पीएम का लिया इंटरव्यू, कभी सोचा नहीं था प्रधानमंत्री बनूंगा- मोदी

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार रील लाइफ ही नहीं, रियल लाइफ में भी नेताओं से मुखातिब होते रहे हैं। लेकिन पहली बार अक्षय कुमार ने किसी राजनेता का साक्षात्कार किया है। चुनावी मौसम में अक्षय कुमार ने पीएम मोदी का इंटरव्यू लिया। अक्षय ने नरेंद्र मोदी से गैर राजनीतिक बातें की । अक्षय कुमार ने पीएम मोदी के जीवन से जुड़े अनछुए पहलू पर खुलकर कर बातचीत की हैं। इसमें बचपन से लेकर रिटायारमेंट तक का जिक्र है। पीएम मोदी ने कहा कि छोटी उम्र में ही बहुत कुछ सीखने को मिल गया । उन्होंने कहा कि जो सोचता हूं वह हो नहीं पाता। कभी सोचा भी नहीं था कि पीएम बनूंगा। मां के सवाल पर मोदी ने कहा कि मेरी मां कहा करती थी कि मेरे पीछे अपना समय क्यों खराब कर रहे हो। उन्होंने कहा कि जब मैं देर से घर पहुंचता था तो मां को दुख होता था। अक्षय के हर सवालों को पीएम ने खुलकर जवाब दिए।

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी पर बरसे सिद्धू, कहा- मुद्दों को छोड़ राष्ट्रवाद की शरण में चले गए, लोकतंत्र को बनाया भयतंत्र

LIVE UPDATES:

UN में भाषण के दौरान पूरे आत्मविश्वास में था

लिखा हुआ भाषण पढ़ने में दिक्कत आती है

मेरा परिवार आज भी कोई सरकारी खर्च नहीं लेता

मां आज भी पैसे देती हैं

मां से जब मिलता हूं , सवा रुपए हाथ में रख देती हैं

मेरा परिवार मेडिकल खर्च भी नहीं लेता

बचपन में संघ की शाखा में जाता था

संघ में वैज्ञानिक खेल खेले जाते हैं

अपना सोशल मीडिया अकाउंट खुद देखता हूं

सोशल मीडिया से जानकारी लेता हूं कि क्या चल रहा है

स्चवच्छता को लेकर जनआंदोलन बनाया

काफी हद तक इसमें सफल हुआ हूं

फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा देखने के लिए लोगों से अपील की

सीएम बनने तक मैं अपने कपड़े खुद धोता था

बहुत साल पहले मैं कैलाश यात्रा पर गया था

पहले फिल्में देखा करता था, अब नहीं देख पा रहा हूं

सीएम के बाद पीएम बनने का लाभ मिला

मेरे व्यक्तित्व का सही विश्लेषण नहीं किया गया

मेरी कड़वी छवि जो बनाई गई वह सही नहीं है

मैं सिर्फ साढ़े तीन घंटे ही सोता हूं

आंख खुलते ही पैर जमीं पर आ जाते हैं

ओबामा मेरे अच्छे दोस्त हैं

ओबामा कहते हैं ज्यादा नींद लिया करो

काम का मुझे नशा है

21 लाख रुपए मैंने सचिवालय के कर्मचारियों को दिए

बहुत छोटी उम्र में बहुत कुछ छोड़ दिया था

काम के लिए किसी पर दबाव नहीं डालता

टीम बनाकर चलता हूं, सिखता हूं, सीखाता हूं

विधायक को मिलने वाली जमीन पार्टी को पेशकश की

परिवार चाहता था कि मैं कोई अच्छी नौकरी करूं

विधायक बनने से पहले मेरा बैंक खाता नहीं था।

विरोधी पार्टियों में भी मेरे कई दोस्त

ममता दीदी मेरे लिए हर साल एक दो कुर्ते भेजती हैं

गुस्सा और नाराजगी इंसान के जीवन का हिस्सा है

बिना नाम लिए गांधी परिवार पर भी हमला

ऐसे परिवार से नहीं कि पीएम बनने के बारे में सोचता

अखिलेश की पार्टी पर इशारों इशारों में तंज

समाजवादी दिखावटी होते हैं

गौरतलब है कि अपने ट्विटर हैंडल से अक्षय कुमार ने वीडियो पोस्ट किया। जिसमें दिख रहा है कि वो प्रधानमंत्री मोदी का इंटरव्यू ले रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास पर लिए गए इंटरव्यू में वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बाचतीत करते नजर आ रहे हैं।