नई दिल्ली। बंद के दौरान देश भर से अलग-अलग तस्वीरें सामने आ रही हैं. बिहार में कई जगह प्रदर्शन हिंसक हो रहा है, कई जगह आगजनी हुई है और इसके अलावा ट्रेनों को भी रोका गया है। बिहार के पटना में पप्पू यादव के समर्थकों ने बस में तोड़फोड़ की। यहां राजेंद्र नगर रेलवे टर्मिनल के बाहर बसों पर पत्थरों और लाठी से हमला किया गया। जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के कार्यकर्ताओं ने पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक को रोका। जहानाबाद में रेलवे ट्रेक पर आगजनी की गई।