नई दिल्ली। दिल्ली में रीडिवेलपमेंट के नाम पर करीब 16,000 पेड़ काटे जा रहे हैं। जिससे दिल्ली के पर्यावरण पर कई सवाल उठ रहे हैं। साउथ दिल्ली के लगभग आधा दर्जन इलाकों में पेड़ों की कटाई की जा रही है। जिससे दिल्ली में प्रदूषण का स्तर और बढ़ेगा। पर्यावरणविद्, कलाकार, राजनीतिक व्यक्तियों के अलावा अब स्थानीय लोग भी इसके खिलाफ उतर आए हैं। दिल्ली में लोग इस फैसले के खिलाफ बैनर,तख्ती और पोस्टर लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस विरोध प्रदर्शन का अभियान ‘देहली ट्री एसओएस’ के बैनर तले हो रहा है। हाथ से लिखे पोस्टर के साथ छोटे-बड़े सभी लोग पेड़ों को बचाने के लिए पहुंचे । उनका कहना था कि सुंदर नगर में पेड़ कट चुके हैं। अब सरोजिनी नगर व आरकेपुरम में इन्हें काटा जाना है। हम इसका विरोध कर रहे है। बता दें कि पेड़ों की कटाई को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका भी दायर की गई है, जिसमें कहा गया है कि यह इजाजत केंद्र सरकार और उनके मंत्रालयों ने गलत तरीके से दी है।