22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lockdown 2.0: महज 8 दिनों में डबल हुए कोरोना मरीज, संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार के पार

देश में काफी तेजी से बढ़ रहा है कोरोना वायरस ( coronavirus ) Lockdown 2.0 के आठ दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या दोगुनी मरीजों के ठीक होने की संख्या में भारी उछाल

2 min read
Google source verification
coronavirus

नई दिल्ली। पूरी दुनिया के साथा-साथ भारत ( India ) में भी कोरोना वायरस ( coronavirus ) का कोहराम जारी है। देश में अब तक 16 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 681 लोगों की मौत हो गई है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए देश में अगामी तीन मई तक के लिए लॉकडाउन ( Lockdown 2.0 ) लगा हुआ है। इसके बावजूद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना के कहर का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि पिछले आठ दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या डबल हो गई है।

इस महामारी को रोकने के लिए पहले 24 मार्च से 14 अप्रैल तक के लिए पहले चरण का लॉकडाउन हुआ है। इसके बाद 15 अप्रैल से तीन मई तक के लिए दूसरे चरण का लॉकडाउन जारी है। लेकिन, आपको जानकर आश्चर्य होगा कि 15 अप्रैल से लेकर 22 अप्रैल के बीच यानी आठ दिनों ने देश में कोरोना मरीजों की संख्या डबल हो गई है। जानकारी के मुताबिक, लॉकडाउन के पहले चरण के अंत तक देश में कोरोना मरीजों की संख्या तकरीबन 10 हजार थी।

वहीं, दूसरे चरण की शुरूआत से लेकर 22 अप्रैल तक कोरोना मरीजों की संख्या 20 हजार के पार पहुंच चुकी है। जबकि, कोरोना वायरस से अब तक 681 लोगों की मौत हो चुकी है।

24 मार्च से 14 अप्रैल तक चले लॉकडाउन पार्ट-1 के आखिरी दिन देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10,815 दर्ज की गई थी। जबकि, इस खतरनाक वायरस से 353 लोगों की मौत भी हुई थी। वहीं, ठीक आठ दिन बाद बुधवार को यह आंकड़ा बढ़कर 20,471 और मरने वालों का आंकड़ा 681 पहुंच चुका है। हालांकि, सबसे राहत की खबर ये है कि लॉकडाउन 2.0 में कोरोना वायरस की रिकवरी दर में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है।

इतना ही नहीं 14 अप्रैल तक देश में महज 1190 लोग ठीक होकर अपने घर पहुंचे थे, जबकि अब इनकी संख्या में 2800 से ज्याद लोग और बढ़ चुके हैं। देश में अब तक 4257 लोग कोरोना की चपेट में आने के बाद स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके हैं। यहां आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमित पहला मरीज 30 जनवरी को सामने आया था। तब से लेकर 1 मार्च तक देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3 थी लेकिन 2 मार्च से लेकर 14 अप्रैल तक मरीजों की संख्या बढ़ती गई।

कोराना वायरस के कारण सबसे बुरी हालत महारष्ट्र और दिल्ली की है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 5652 लोग इस वायरस की चपेट में हैं, जबकि 269 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 789 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं।