
नई दिल्ली।
coronavirus ट्रेन सेवा ( Indian Railway ) के बाद अब फ्लाइट्स ( Flight Services ) सेवा भी शुरू होने जा रही है। इसके लिए केंद्र सरकार ने तैयारी शुरू कर दी। बता दें कि 17 मई को लॉकडाउन ( Lockdown 3.0 ) का तीसरा चरण खत्म होने जा रहा है। इसके बाद कुछ फ्लाइट्स को उड़ान भरने की अनुमति दी जा सकती हैं। हालांकि, कोरोना ( COVID-19 ) के प्रकोप के चलते नियमों में बदलाव किए जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक, यात्रियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप ( Aarogya Setu App ) होना आवश्यक होगा। वहीं, कम दूरी के सफर पर यात्रियों को खाना नहीं दिया जाएगा।
17 मई के बाद शुरू होने की उम्मीद ( Flight Services Resume Soon )
केंद्र सरकार आगामी एक दो दिन में विमान सेवा शुरू करने को लेकर ऐलान कर सकती है। रविवार को सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के सचिव प्रदीप सिंह खरोला ने दिल्ली एयरपोर्ट का जायजा लिया। सरकार 17 मई के बाद एयरपोर्ट ( Airport ) खोलने की घोषणा कर सकती है। हालांकि, सोमवार को सिविल एविएशन के डायरेक्टर जनरल सोमवार को प्रमुख एयरपोर्ट का दौरा करेंगे। उसके बाद उड़ानों को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा।
कम दूरी के यात्रियों को नहीं मिलेगा खाना
जानकारी के मुताबिक, विमान में कम दूरी की यात्रियों को खाना नहीं दिया जाएगा। पहले फेज में 25 फीसदी क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही यात्रियों की एयरपोर्ट में स्क्रीनिंग की जाएगी। बीमार यात्रियों को सफर करने की अनुमति नहीं रहेगी।
आरोग्य सेतु ऐप जरूरी
अधिकारियों का कहना है कि कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट खोले जाएंगे। प्रवेश से पहले यात्रियों को मास्क और दस्ताने पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही स्वास्थ्य संबंधित जानकारी के लिए मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप और डॉक्टर से कोरोना मुक्त होने का प्रमाण पत्र दिखाना पड़ सकता है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखना होगा। बता दें कि सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने कुछ दिनों पहले ही संकेत दिए थे कि जल्द ही विमान सेवाएं शुरू हो सकती है।
Updated on:
11 May 2020 12:09 pm
Published on:
11 May 2020 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
