15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन 4.0 : कंटेनमेंट और बफर जोन में क्या है अंतर, कैसे बांटे जाएंगे क्षेत्र, जानें डिटेल्स

Difference Between Buffer And Containment Zone : बफर जोन में किन चीजों को किया जाएगा शामिल, जिला प्रशासन लेगा इस पर फैसला कंटनेमेंट जोन में जारी रहेगी पाबंदिया, स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार ऐसे इलाकों में घर-घर जाकर स्वास्थ टीम करेगी जांच

2 min read
Google source verification

image

Soma Roy

May 18, 2020

zone1.jpg

Difference Between Buffer And Containment Zone

नई दिल्ली। कोरोना (Coronavirus) पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन 4.0 (Lockdown 4.0) की शुरुआत हो चुकी है। इस बार सरकार ने 5 जोन तय किए हैं। जिनमें रेड जोन, ग्रीन और ऑरेंज जोन के अलावा बफर जोन (Buffer Zone) और कंटेनमेंट जोन (Containment Zone) को शामिल किया गया है। इन जोन में कहां और कितनी छूट दी जाएगी इसका फैसला राज्य सरकारें लेंगी। तो क्या है बफर और कंटेनमेंट जोन और किस तरह से इन क्षेत्रों को बांटा जाएगा, आइए जानते हैं।

Green Zone: वे इलाके जहां कोरोना संक्रमण के मामले नहीं होते हैं। यहां लगभग सभी तरह की सुविधाएं दी जाती हैं। इनमें दुकानों के खोलने से लेकर आने-जाने तक की छूट होती है। हालांकि लोगों को बाहर निकलने पर मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होता है।

Orange Zone: ऐसे इलाके जहां कोरोना के केस तो सामने आ रहे हैं, लेकिन लगातार यहां मरीजों की रिकवरी भी हो रही है। ऐसी जगहों में स्थानीय प्रशासन ने कई तरह की छूट दी है। इन इलाकों में प्रशासन थोड़ी ढील देते हैं। जिसकी वजह से जरूरी दुकानें खुल सकती हैं। साथ ही आने-जाने की सहूलियत होती है।

Red Zone: ऐसे एरिया जहां कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, उनके रेड जोन में रखा गया है। यहां पाबंदियां लागू रहेंगी। ऐसी जगहों में रहने वाले लोगों को घरों में ही रहने होगा, सिर्फ जरूरी काम पर ही बाहर निकलने की अनुमति होगी। साथ ही 10 साल से कम और 65 साल से अधिक उम्र के लोगों का घरों से निकलना वर्जित होगा।

Buffer Zone: ये वो जिले हैं जो रेड जोन वाले जिले से सटे हैं। आशंका है कि इन जिलों में छूट देने से रेड जोन पर खतरा बढ़ सकता है। इसलिए ऐसे जिलों को अलग जोन में बांटकर नजर रखी जाएगी। वैसे तो रेड जोन, ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन का फैसला राज्य सरकार करेगी। वहीं बफर जोन का फैसला जिला प्रशासन करेगा।

Containment Zone: ऐसे इलाके जहां कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। ऐसे में इन जगहों पर ज्यादा सतर्कता बरतनी जरूरी है। ऐसे इलाकों में प्रतिबंध रहता है। यहां बिना प्रशासन की अनुमति के आने-जाने पर मनाही है। कंटेनमेंट जोन में केवल अनिवार्य सेवाएं मिलेंगी। इसके अलावा नई गाइडलाइन के तहत कंटेनमेंट जोन में स्वास्थ मंत्रालय के आदेश के तहत कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और घर-घर जाकर स्वास्थ्य की जांच की जाएगी।