नई दिल्लीPublished: Jun 07, 2021 10:42:27 pm
Anil Kumar
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार को राज्य में कोविड प्रतिबंधों में कुछ छूट के साथ 15 जून तक लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश दिया। नए आदेश के तहत शाम 6 बजे तक दुकानें और निजी कार्यालय 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोल सकेंगे।
चंडीगढ़। राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। ऐसे में तमाम राज्य अपने-अपने स्तर पर पहले से लागू प्रतिबंधों में छूट दे रही है। इस बीच पंजाब सरकार ने कोरोना की स्थिति को देखते हुए पहले से लागू पाबंदियों में छूट के साथ लॉकडाउन को 15 जून तक बढ़ा दिया है।