19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोढ़ा पैनल का बैंकों को निर्देश, न करे BCCI को वित्तीय भुगतान

पैनल का यह पत्र बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जोहरी और कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी को भी भेजा गया है

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Tiwari

Oct 03, 2016

Lodha Panel Tells Bank To Stop Payment Of BCCI

Lodha Panel Tells Bank To Stop Payment Of BCCI

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाए गए लोढ़ा पैनल ने बीसीसीआई से आर-पार की लड़ाई लड़ने की ठान ली है। पैनल ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वे भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा 30 सितंबर को उसकी विशेष आम बैठक में लिए गए वित्तीय फैसलों के संबंध में किसी भी राशि का भुगतान नहीं करे।

अपनी सिफारिशों के उल्लंघन से नाराज है लोढ़ा पैनल
अपनी सिफारिशों के उल्लंघन से काफी नाराज लोढ़ा पैनल ने बैंकों को लिखे पत्र में कहा है कि समिति को पता चला है कि BCCI की 30 सितंबर 2016 को हुई आपात कार्यकारी बैठक में कुछ फैसले लिए गए हैं जिसमें विभिन्न सदस्य संघों को काफी बड़ी राशि का वितरण किया गया है।

बीसीसीआई के अधिकारियों को भी भेजे गए पत्र
यह पत्र बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जोहरी और कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी को भी भेजा गया है। समिति ने कहा कि आप जानते हो कि समिति के 31-08-2016 को दिए गए निर्देश के अनुसार दिनचर्या के मामलों के अलावा भविष्य से संबंधित कोई भी फैसले नहीं लिए जा सकते। इस तरह की राशि भुगतना करना दिनचर्या का काम नहीं है और वैसे भी इसकी कोई आकस्मिक जरूरत नहीं थी।

पैनल द्वारा तय पहली समयसीमा का भी हुआ उल्लंघन
पैनल ने कहा कि आप यह भी जानते हो कि BCCI ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले और साथ ही इस समिति द्वारा तय की गई पहली समयसीमा का उल्लघंन किया है जिसमें फंड के वितरण की नीति 30-09-2016 तक गठित किया जाना शामिल है।

पैनल ने यह दिया है निर्देश
इसके अनुसार, सुप्रीम कोर्ट इस महीने की छह तारीख को स्थिति रिपोर्ट की सुनवाई करेगा, इसलिए आपको 31-08-2016 के बाद बीसीसीआई द्वारा मंजूर या जारी किये गये किसी भी वित्तीय राशि के वितरण के लिये कदम नहीं उठाने का निर्देश दिया जाता है। इस निर्देश में किसी भी तरह का उल्लघंन उचित आदेश के लिए सुप्रीम कोर्ट के समक्ष रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें

image