
इस बार लोकसभा चुनाव के परिणाम में होगी देरी, ये है कारण
नई दिल्ली।लोकसभा चुनाव को लेकर देश में सियासी पारा हाई है। पाच चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। अब सबकी निगाहें 23 मई पर टिकी हैं, जब लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। लेकिन, इस बार नतीजों के लिए लोगों को ज्यादा इंतजार करना होगा। क्योंकि, चुनाव आयोग का कहना है कि इस बार चुनाव परिणाम में देरी होगी।
चुनाव परिणाम में होगी देरी
चुनाव आयोग का कहना है कि देशभर की लोकसभा सीटों पर हुए मतदान के जो नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे उनमें थोड़ा ज्यादा वक्त लग सकता है। इसकी वजह ये है कि ईवीएम के वोटों से वीवीपैट का मिलान किया जाना है, जिसमें ज्याता वक्त लगता है। एक वेबसाइट को उपचुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने बताया कि इस बार चुनावी नतीजों में कुछ देरी हो सकती है। सुदीप जैन का कहना है कि चुनाव के नतीजे 4-5 घंटे देरी से आ सकते हैं। सुदीप जैन का कहना है कि ईवीएम और वीवीपैट के वोटों का मिलान होने के चलते ये देरी हो सकती है।
वीवीपैट के कारण करना होगा इंतजार
गौरतलब है कि इस लोकसभा चुनाव में ईवीएम के साथ-साथ वीवीपैट मशीनों का भी इस्तेमाल किया गया है। मतलब, वोट डालने पर एक पर्ची भी निकली है। ऐसे में जब 23 मई को वोटों की गिनती की जाएगी तो ईवीएम में पड़े वोटों से पर्चियों का मिलान भी किया जाएगा। अब देखना यह है कि 23 मई को चुनाव परिणाम कब तक घोषित किए जाएंगे।
Published on:
08 May 2019 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
