29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिदंबरम के खिलाफ लुकआउट नोटिस से उत्तरकाशी में हेलीकॉप्‍टर क्रैश तक, अब तक की 10 बड़ी खबरें

अज्ञातवास से लौटे RJD नेता तेजस्वी यादव जम्मू-कश्मीर में पटरी पर लौट रही जिंदगी कश्मीर मुद्दे पर फ्रांस भारत के साथ

2 min read
Google source verification
chidambaram-court.jpg

1. INX मीडिया केस में चिदंबरम के खिलाफ लुकआउट नोटिस

सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया कैविएट
लंच के बाद सीजेआई गोगोई करेंगे केस में सुनवाई
फैसले से पहले सीजेआई को सुननी होगी सीबीआई की दलील
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी उतरे चिदंबरम के समर्थन में

2. दिल्‍ली में बाढ़ का खतरा बरकरार

खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही है यमुना
यमुना का जलस्‍तर बढ़कर हुआ 207.49 मीटर
राज्‍य सरकार ने जारी किया हेल्‍पलाइन नंबर
लोहा पुल आवागमन के लिए बंद

3. अज्ञातवास से लौटे RJD नेता तेजस्वी यादव

आरक्षण मामले पर मोहन भागवत पर बरसे तेजस्वी
आरक्षण से खेलने वालों के लिए होगा खतरा- तेजस्वी
पार्टी के कई नेता तेजस्वी यादव से हैं नाराज
9 जुलाई से गायब थे तेजस्वी यादव

4. जम्मू-कश्मीर में पटरी पर लौट रही जिंदगी

12 दिन में 734 एटीएम से निकाले 800 करोड़ रुपए
73 हजार लैंडलाइन फोन किए गए बहाल
कई स्कूल-कॉलेज समेत शिक्षण संस्थान किए गए चालू
इंटरनेट और मोबाइल सेवा पर अब भी पाबंदी

5. बिहार के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा का अंतिम संस्कार आज

सुपौल के बलुआ बाजार में राजकीय सम्मान के साथ होगा संस्कार
सीएम नीतीश समेत कई दिग्गजों के पहुंचने की संभावना
19 अगस्त को दिल्ली के अस्पताल में हुआ था निधन
जगन्नाथ मिश्रा 3 बार रहे बिहार के सीएम

6. उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश, 3 लोगों की मौत

हेलकॉप्टर में सवार थे 3 लोग
राहत सामग्री ले जा रहा था हेलकॉप्टर
मौके पर पहुंचे आईटीबीपी के जवान
बादल फटने के बाद हुआ हादसा

7. कश्मीर मुद्दे पर फ्रांस भारत के साथ

फ्रांस ने भी किया भारत के रूख को समर्थन
फ्रांस के मंत्री ने पाक को शांति रखने की दी नसीहत
मंत्री ने पाक को उग्र कदम लेने से बचने को कहा
द्विपक्षीय स्‍तर पर विवाद सुलझाने की दी सलाह

8. ओबीसी का होम और ऑटो लोन हुआ सस्‍ता

अब ओबीसी का होम लोन रेट 8.35 फीसदी से शुरू
कार लोन रेट 8.70 फीसदी करने का ऐलान
एसबीआई ने होम लोन दर है 8.05 फीसदी
कार लोन लेने वाले लोगों के लिए प्रोसेसिंग फीस माफ

9. इंग्लैंड काउंटी क्रिकेट में चमका युवा सितारा

सैम कुक ने एक पारी में चटकाए 7 विकेट
इस युवा गेंदबाज ने पूरे मैच में लिए 12 विकेट
विरोधी टीम को 40 रन पर कर दिया ढेर
जोफ्रा आर्चर से होने लगी है सैम कुक की तुलना

10. जॉन अब्राहम की फिल्‍म बाटला हाउस ने मचाया धमाल

6 दिनों में 52 करोड़ कमी हुई कमाई
मुख्‍य भूमिका में है जॉन अब्राहम और मृणाल ठाकुर
निखिल आडवाणी ने किया फिल्‍म का निर्देशन
जॉन ने निभाया है एक पुलिसकर्मी का किरदार