20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न पिता, न ही भाई बल्कि उद्धव-रश्मि ठाकरे की लव लाइफ में इनकी भूमिका है अहम, रोचक है दोनों की कहानी

महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री बन चुके हैं उद्धव ठाकरे काफी दिलचस्प है उद्धव और रश्मि ठाकरे की लव लाइफ

2 min read
Google source verification
 uddhav And rashmi Thackeray

नई दिल्ली। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री बन चुके हैं। गुरुवार को शिवाजी पार्क में उद्धव ठाकरे ने सीएम पद की शपथ ली। ऐसा पहली बार हुआ है जब ठाकरे परिवार का कोई सदस्य इस पद पर आसीन हुआ है। सबसे बड़ी बात यह है कि उद्धव को यहां तक पहुंचाने में उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे का बड़ा हाथ है। उद्धव ठाकरे की लव लाइफ और पर्सनल लाइफ भी काफी दिलचस्प है। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि उद्धव-रश्मि ठाकरे की लव लाइफ और शादी कराने में किसकी अहम भूमिका रही है।

उद्धव की पत्नी रश्मि ठाकरे मातोश्री से लेकर शिवसेना तक के मामलों की ना सिर्फ जानकारी रखती हैं बल्कि जरूरत पड़ने पर सलाह भी देती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रश्मि ने साल 1987 में जीवन बीमा निगम में कॉन्ट्रै्क्ट कर्मचारी के तौर पर काम करना शुरू किया था। इसी नौकरी के दौरान रश्मि ठाकरे की दोस्ती राज ठाकरे की बहन जयजयवंती से हो गई। राज ठाकरे उद्धव ठाकरे के चचेचे भाई हैं। राज की बहन ने ही उद्धव की मुलाकात रश्मि से करवाई थी। इसके बाद दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई और उद्धव और रश्मि की शादी साल 1989 में हुई। इस शादी में न ही उद्धव के पिता बालासाहेब ठाकरे और न ही किसी ने अहम भूमिका निभाई। उद्धव-रश्मि ठाकरे की शादी का सारा श्रेय जयजयवंती जाता है।

कहा यहां तक जाता है कि शादी के शुरुआती दो वर्षों तक ठाकरे दंपति मातोश्री में जाने से पहले, अपने दम पर रहते थे। उन शुरुआती वर्षों में, उद्धव ठाकरे ने 'चौरंग ’नामक एक विज्ञापन एजेंसी शुरू की थी। रिपोर्ट के अनुसार 40 साल की उम्र में उद्धव को अपनी पत्नी से राजनीति में आने की प्रेरणा मिली। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रश्मि चाहती थी कि अगर पार्टी सत्ता में लौटी तो उद्धव 1999 में राज्य की बागडोर संभालें।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग