
Ranbir Singh
श्रीनगर। 19वें कारगिल विजय दिवस के मौके पर हिंदुस्तान में हर जगह सेना की बहादुरी और पराक्रम की बातें हो रही हैं। देश के कई हिस्सों में आज सेना के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ऐसे ही एक कार्यक्रम में उत्तरी कमान के कमांडर रणबीर सिंह ने शिरकत की। गुरुवार को उन्होंने कारगिल विजय दिवस के मौके पर जम्मू-कश्मीर के द्रास में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की, जहां उन्होंने सेना के पराक्रम का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि हमारी फौज मौजूदा वक्त में चीन से लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) और पाकिस्तान से सटी नियंत्रण रेखा (LOC) पर किसी भी प्रकार की चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आगे उन्होंने कहा कि भारत-चीन सीमा पर चीनी सैनिक उन इलाकों में घुसपैठ करते हैं जहां सीमा रेखा स्पष्ट नहीं है।
किसी भी तरह की चुनौती से निपटने के लिए तैयार है सेना- लेफ्टि. जनरल रणबीर सिंह
इस कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा कि भारतीय सेना मौजूदा वक्त में किसी भी तरह की देशविरोधी ताकतों से निपटने के लिए तैयार है। हम इस समय अपने दुश्मनों को उचिता जवाब देने की क्षमता रखते हैं। रणबीर सिंह ने कहा, 'भारतीय सेना एलओसी और एलएसी पर किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।' चीनी सैनिकों की घुसपैठ पर कमांडर रनबीर सिंह ने कहा, 'कई मौकों पर ऐसी रिपोर्टें आई हैं कि चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी के जवानों ने नियंत्रण रेखा पर अतिक्रमण किया है, लेकिन इस तरह के अतिक्रमण उन स्थानों पर हुए हैं जहां वास्तविक नियंत्रण रेखा के बारे में हमारी राय अलग-अलग है।'
चीन-पाकिस्तान के साथ है भारत का जमीनी विवाद
आपको बता दें कि भारतीय सेना अपने दोनों पड़ोसी चीन और पाकिस्तान से सीमा विवाद को लेकर लड़ रही है। चीन जो है डोकलाम के हिस्से में घुसपैठ करना चाह रहा है तो वहीं पाकिस्तान कभी ना पूरे होने वाले कश्मीर के सपने देख रहा है। इसके लिए दोनों मुल्कों की सेनाएं समय-समय पर घुसपैठ करती रहती हैं। बीते साल तो चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी ने 426 बार घुसपैठ की थी। इनमें से करीब आधी बार दोनों देशों के सैनिक आमने-सामने आ गए थे। 2016 में यह आंकड़ा 273 का था, लेकिन बीते सालों में चीन की आक्रामकता लगातार बढ़ती जा रही है।
राष्ट्र की सेवा-भक्ति के लिए जान दे देते हैं जवान- रणबीर सिंह
देश के वीर जवानों की तारीफ करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा कि जिन सैनिकों ने देश के लिए अपना बलिदान दे दिया, ये देश उन सैनिकों की शहादत के प्रति संवेदनाएं प्रकट करता है। उन्होंने कहा, "हम मिट्टी के उन सभी बहादुर पुत्रों के शानदार प्रयासों की सराहना करते हैं, जिन्होंने राष्ट्र की सेवा और भक्ति के लिए अपनी जान का भी त्याग कर दिया।
इनके डीजीएमओ रहते ही हुई थी सर्जिकल स्ट्राइक
आपको बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल सिंह वही शख्स हैं, जिनके डीजीएमओ रहते हुए ही भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था। इसके बाद पूरे देश को रनबीर सिंह ने ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी दी थी। लेफ्टिनेंट रणबीर सिंह को हाल ही में जम्मू-कश्मीर की जिम्मेदारी दी गई है।
Published on:
26 Jul 2018 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
