27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ आज से शुरू, 19 को खरना

कोरोना संकट के बीच लोक आस्था का महापर्व आज से शुरू। पटना में हर घर तक गंगाजल मुहैया करने की तैयारी।

less than 1 minute read
Google source verification
chhath pooja

कोरोना संकट के बीच लोक आस्था का महापर्व आज शुरू।

नई दिल्ली। चार दिवसीय छठ पूजा बिहार सहित देशभर में आज से शुरू हो गई है। इस बीच पटना के डीएम रवि कुमार ने कहा कि जो श्रद्धालु गंगा घाट तक नहीं पहुंच पाएंगे उन्हें गंगा जल मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से विशेष प्रबंध किया गया है। डीएम के मुताबिक नगरपालिकाओं की 75 टैंकों के जरिए इस बार छठी मैया के श्रद्धालुओं के घरों तक गंगा जल पहुंचाने की व्यवस्था है। लोगों की ओर से इस व्यवस्था को लेकर अच्छा रिस्पांस पटना जिला प्रशासन को मिला है। इसके पीछे हमारा मकसद सभी छठव्रतियों और छठी मैया में आस्था रखने वाले भक्तों को सुरक्षा प्रदान करना है।

नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व शुरू

बता दें कि चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत बुधवार को नहाय-खाय के साथ हो गई है। आज व्रती घर, नदी, तालाबों आदि में स्नान कर अरवा चावल, चने की दाल और कद्दू की सब्जी का प्रसाद ग्रहण करेंगे। फिर 19 नवंबर को खरना करेंगे। 20 नवंबर को व्रती डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगे और 21 नवंबर को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ महाव्रत संपन्न करेंगे।