14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र: गढ़चिरौली मुठभेड़ ढेर में 37 नक्सलियों के शव बरामद, 16 की पहचान

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में इंद्रावती नदी से मंगलवार को सुरक्षाबलों ने 15 और संदिग्ध नक्सलियों के शव बरामद किए हैं।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Apr 25, 2018

naxal

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में इंद्रावती नदी से मंगलवार को सुरक्षाबलों ने 15 और संदिग्ध नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। जिसके साथ अब तक मरने वाले नक्सलियों की संख्या की 37 हो गई है। महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ की सीमा पर बहने वाली नदी के किनारे से शव बरामद किए गए थे। शव पानी में फूल चुके थे और उनका सड़ना शुरू हो गए थे। इन शवों में से 16 की पहचान कर ली गई है।

केरल: समुद्र में उठ रही ऊंची लहरों का वीडियो आया सामने, खौफ के साए में लोग

1.06 करोड़ रुपये का इनाम

जानकारी के अनुसार पहचाने गए नक्सलियों पर कुल मिलाकर 1.06 करोड़ रुपये का इनाम था। एक अधिकारी ने पहचान उजागर नहीं कनेर की शर्त पर बताया कि यह सभी शव रविवार सुरक्षाबलों के साथ रविवार को हुई मुठभेड़ के दौरान भाग निकलने वाले नक्सलियों के हो सकते हैं। शायद इनकी मुठभेड़ में घायल होने के बाद मौत हो गई होगी। महाराष्ट्र में चार दशक बाद यह सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है।

रूस से मिसाइल खरीदने के किए भारत ने क्यों मांगी अमरीका की सहमति?

सी-60 कमांडो ने छेड़ा अभियान

बता दें कि नक्सलियों के खिलाफ यह आॅपरेशन महाराष्ट्र पुलिस के सी-60 कमांडो ने शुरू किया है। ये कमांडो नक्सलियों की तलाश में लगे हुए थे। एक सीनियर पुलिस आॅफिसर के अनुसार कासानसुर के जंगल क्षेत्र में सी-60 स्क्वाड के अभियान में 22 अप्रैल को 16 नक्सलियों (9 पुरूष और 7 महिलाओं) के शव बरामद किए गए। समूचे गढ़चिरौली जिले में खोज अभियान जारी है। इस क्षेत्र को सुरक्षाबलों ने लगभग चारों तरफ से सील कर दिया है। नक्सलियों को ढूंढ़ निकालने के लिए जंगलों, गांवों, पहाड़ियों और घाटियों में खोज अभियान जारी है। जिले में नवीनतम अभियान के तहत कम से कम कई नक्सली ढेर हो चुके हैं। रविवार 36 घंटे चली मुठभेड़ में 37 नक्सली मारे गए थे। हालिया मुठभेड़ सोमवार को जिमलागट्टा के राजाराम कनहिला गांव में हुई थी। मृतकों में अहेरी दलम का कमांडर भी शामिल है, जिसकी पहचान नंदू के रूप में हुई है। महाराष्ट्र में चार दशक बाद यह सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है।