नई दिल्ली। वंचित बहुजन अघाड़ी पार्टी ( Vanchit Bahujan Aghadi ) ने शुक्रवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के खिलाफ महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया। पुलिस प्रशासन ने बंद के दौरान एहतियात बरतते हुए मुंबई, ठाणे, औरंगाबाद, नासिक, पुणे और नागपुर समेत कई जिलों में सुरक्षा की सख्त व्यवस्था की। इस दौरान पुलिस पेट्रोलिंग के अलावा चप्पे—चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात की गई।