
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के धुले से दिल दहलाने वाले खबर आई है। यहां एक केमिकल फैक्ट्री में धमाका हो गया है। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 43 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। दमकल विभाग की गाड़ियां और बचाव दल की कई टीमों को मौके पर रवाना किया गया।
जानकारों की मानें तो मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
वहीं, बचाव कार्य में लगी एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है।
आपको बता दें कि इससे पहले 25 अगस्त्त को तमिलनाडु के कांचीपुरम जिला स्थित एक मंदिर के पास विस्फोट हो गया था।
यहां एक अज्ञात वस्तु के अचानक फटने से एक शख्स की मौत हो गई थी और पांच लोग जख्मी हो गए थे।
पुलिस जानकारी के हनुसार मनमपति में मंदिर के पास एक टैंक से गाद निकाला जा रहा था जहां श्रमिकों को एक अज्ञात वस्तु मिली।
उन्होंने उसे खोलने की कोशिश तो वह फट गया, जिसमें के. सूर्या नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई और अन्य लोग घायल हो गए।
Updated on:
31 Aug 2019 01:25 pm
Published on:
31 Aug 2019 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
