Maharashtra : 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 25,833 केस आए सामने, 58 की मौत
पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र फिर से कोरोना का कैपिटल बन गया है। चिंता की बात यह है कि देश के टॉप 10 में 9 जिले महाराष्ट्र के हैं।

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर जारी है। एक बार फिर महाराष्ट्र कोरोना कैपिटल बनकर उभरा है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 25, 833 नए मामले सामने आए हैं, जो 2021 का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 24,886 मामलों का रिकार्ड पिछले साल 11 सितंबर को सामने आया था।
कोरोना को लेकर चौंकाने वाली बात यह है कि देश के 10 सबसे ज्यादा केस वाले जिलों में 9 जिले महाराष्ट्र के हैं। माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर शुरु हो चुकी है।
महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की 23,96,340
कोरोना के नए मामलों के साथ महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 23,96, 340 हो गई है। वहीं कोरोना संक्रमण से गुरुवार को 58 मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 53,138 हो गई है।
इलाज के बाद घर लौटने वालों की संख्या 21,75,565
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार के कोरोना इलाज के बाद 12,764 लोग घर लौटे हैं। इसके साथ ही कोरोना इलाज के बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या 21,75,565 हो गई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में एक लाख 66 हजार 353 एक्टिव मरीज हैं।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi