
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर जारी।
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण का सिलसिला पहले की तरह जारी है। कोरोना संक्रमण की स्थिति पहले से ज्यादा गहरा गया है। पिछले 24 घंटे में साल 2021 के रिकॉर्ड 30,535 मामले सामने आए। प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए आज से मुंबई में बस-रेलवे स्टेशन और मॉल में एंटिजन टेस्ट शुरू करने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें :Ahmadabad News : शहर में छह टीमों ने शुरू की निगरानी
मरने वालों की संख्या 53,399
इस बीच स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक राज्य में संक्रमण के नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24,79,682 हो गई है। तीन दिन पहले ही कोरोना के सबसे ज्यादा 25,833 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए थे। इससे पहले सितंबर, 2020 को 24,896 नए मामले सामने आए थे। ताजा आंकड़ों के मुताबिक 99 और लोगों की मौत के बाद महाराष्ट्र में मृतकों की संख्या बढ़कर 53,399 हो गई है।
11,314 मरीज घर लौटे
रविवार को कोरोना इलाज से स्वस्थ होने के बाद 11,314 मरीज घर लौटे हैं। इसके साथ ही स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 22,14,867 हो गई है। अकेले मुंबई में कोरोना के 3,779 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 10 मरीजों की मौत होने की सूचना है।
Updated on:
22 Mar 2021 08:20 am
Published on:
22 Mar 2021 08:12 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
