मरने वालों की संख्या 53,399 इस बीच स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक राज्य में संक्रमण के नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24,79,682 हो गई है। तीन दिन पहले ही कोरोना के सबसे ज्यादा 25,833 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए थे। इससे पहले सितंबर, 2020 को 24,896 नए मामले सामने आए थे। ताजा आंकड़ों के मुताबिक 99 और लोगों की मौत के बाद महाराष्ट्र में मृतकों की संख्या बढ़कर 53,399 हो गई है।
11,314 मरीज घर लौटे रविवार को कोरोना इलाज से स्वस्थ होने के बाद 11,314 मरीज घर लौटे हैं। इसके साथ ही स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 22,14,867 हो गई है। अकेले मुंबई में कोरोना के 3,779 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 10 मरीजों की मौत होने की सूचना है।