18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra : 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 30,535 मामले आए सामने

महाराष्ट्र में कोविड-19 का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में 30,535 नए मामले सामने आए।

less than 1 minute read
Google source verification
coronavirus

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर जारी।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण का सिलसिला पहले की तरह जारी है। कोरोना संक्रमण की स्थिति पहले से ज्यादा गहरा गया है। पिछले 24 घंटे में साल 2021 के रिकॉर्ड 30,535 मामले सामने आए। प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए आज से मुंबई में बस-रेलवे स्टेशन और मॉल में एंटिजन टेस्ट शुरू करने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें :Ahmadabad News : शहर में छह टीमों ने शुरू की निगरानी

मरने वालों की संख्या 53,399

इस बीच स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक राज्य में संक्रमण के नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24,79,682 हो गई है। तीन दिन पहले ही कोरोना के सबसे ज्यादा 25,833 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए थे। इससे पहले सितंबर, 2020 को 24,896 नए मामले सामने आए थे। ताजा आंकड़ों के मुताबिक 99 और लोगों की मौत के बाद महाराष्ट्र में मृतकों की संख्या बढ़कर 53,399 हो गई है।

यह भी पढ़ें :केरल, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों के बाद राजस्थान में भी कोरोना का पलटवार

11,314 मरीज घर लौटे

रविवार को कोरोना इलाज से स्वस्थ होने के बाद 11,314 मरीज घर लौटे हैं। इसके साथ ही स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 22,14,867 हो गई है। अकेले मुंबई में कोरोना के 3,779 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 10 मरीजों की मौत होने की सूचना है।