29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र: देवेन्द्र फडणवीस ने सीएम उद्धव ठाकरे को लिखी चिट्ठी, कर दी इतनी बड़ी मांग

बीजेपी ( BJP ) नेता देवेन्द्र फडणवीस ( Devendra Fadnavis ) ने सीएम उद्धव ठाकरे ( Uddhav Thackeray ) को लिखा पत्र महाराष्ट्र ( Maharashtra ) में तानाजी ( Tanhaji ) को टैक्स फ्री करने की मांग

less than 1 minute read
Google source verification
Devendra Fadnavis

देवेन्द्र फडणवीस ने सीएम उद्धव ठाकरे को लिखा पत्र।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र ( Maharashtra ) में काफी उठापटक के बाद महा विकास अघाड़ी ( Maha Vikas Aghadi ) की सरकार बन चुकी है। शिवेसना प्रमुख उद्धव ठाकरे ( Uddhav Thackeray ) सीएम का कार्यभार संभाल चुके हैं। वहीं, गठबंधन टूटने के कारण शिवसेना और बीजेपी में खटास बरकरार है। इसी बीच पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेन्द्र फडणवीस ( Devendra Fadnavis ) ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक चिट्ठी लिखी है। फडणवीस ने मांग की है कि महाराष्ट्र में 'तानाजी' को टैक्स फ्री किया जाए।

जानकारी के मुताबिक, फडणवीस ने सीएम उद्धव ठाकरे से मांग की है महाराष्ट्र में अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी-द अनसंग वॉरियर' को टैक्स फ्री किया जाए। गौरतलब है कि यह फिल्म काफी सर्खियों में है और लगातार धमाकेदार करती जा रही है। यहां आपको बता दें कि अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी-द अनसंग वॉरियर' ( Tanaji The Unsung Warrior ), दीपिका पादुकोण की 'छपाक' के साथ ही रिलीज हुई थी। जहां एक तरफ अजय देवगन की फिल्म यूपी में टैक्स फ्री हुई है। वहीं, दीपिका की फिल्म अब तक तीन राज्यों में टैक्स फ्री की जा चुकी है, जिनमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान शामिल हैं। फडणवीस का कहना है कि महाराष्ट्र में भी तानाजी को टैक्स फ्री किया जाए।

यहां आपको बता दें कि अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान की फिल्म 'तानाजी' रिलीज के बाद से ही धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है। बॉक्स ऑफिस पर पांचवें दिन भी फिल्म का जलवा बरकरार रहा। यह फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। अब देखना यह है कि उद्धव सरकार फडणवीस की मांग को पूरा करते हुए तानाजी को टैक्स फ्री करती है या नहीं।