
नई दिल्ली। पुणे के बीबेवाड़ी इलाके में बुधवार को एक स्क्रैप गोदाम में भीषण आग लग गई। मौके पर दमकल की छह गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंच गई। स्क्रैप में प्लास्टिक की मात्रा अधिक होने की वजह से आग की लपटों के साथ काफी काला धुआं निकल रहा है। आग बुझाने का काम युद्धस्तर पर जारी है। यहां की आसपास की इमारतों से लोगों को हटाने की प्रक्रिया जारी है।
दमकल विभाग के कर्मियों ने बताया कि हमें चार बजे के आसपास आग की सूचना मिली। इसकी सूचना कंट्रोल रूम से मिली थी। इस मौके पर 6 फायर इंजन को लाया गया और आग बुझाने का काम जारी है। यह लेवल दो की आग है और इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है।
ऐसा कहा जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण इस गोदाम में आग लगी थी। अभी किसी के हताहत की कोई खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि यह आग कई इमारतों में भी फैल सकती है।
Updated on:
03 Mar 2021 06:07 pm
Published on:
03 Mar 2021 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
