
महाराष्ट्र: मुंबई में MNS का ऐलान- घुसपैठियों की सूचना देने वाले को 5000 का इनाम
नई दिल्ली। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) प्रमुख राज ठाकरे ( Raj Thackeray ) ने एक बार फिर पाकिस्तानी और बांग्लादेशियों को निशाना बनाया है।
मनसे प्रमुख ने मुंबई में अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी और बांग्लादेशियों ( illegal Pakistani and Bangladeshi infiltrators ) के खिलाफ पोस्टर जारी किया है। औरंगाबाद ( Aurangabad ) से जारी इस पोस्टर में मराठी भाषा में एक संदेश लिखा गया है।
संदेश में लिखा है कि जो भी पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठियों की सूचना देगा उसको 5000 रुपए का इनाम दिया जाएगा।
मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने सरकार से अपने और पराए की पहचान करने की अपील की है। ठाकरे ने कहा कि सरकार को घुसपैठियों को बाहर निकालने का काम करना चाहिए, ना कि उनको नागरिकता देने की प्रक्रिया में आगे बढ़ना चाहिए।
मनसे प्रमुख का कहना है कि बाहरी लोगों की वजह से हमारे लोगों के अधिकार मारे जा रहे हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले भी मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने घुसपैठियों को निशाना बनाते हुए उनके खिलाफ रैलियां निकालीं थी।
इन रैलियों में मनसे कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा था कि हमने घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।
यही नहीं घुसपैठियों को मुंबई से बाहर निकालने के लिए मनसे की ओर से कई पोस्टर भी लगाए थे।
Updated on:
28 Feb 2020 10:34 am
Published on:
28 Feb 2020 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
