
ठाणे एटीएस के दफ्तर राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम पहुंची।
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर से बाहर विस्फोटक बरामद होने और मनसुख हिरेन मामले में जांच को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम इस समय ठाणे एटीएस के दफ्तर में हैं। जानकारी के मुताबिक एनआईए की टीम सचिन वाझे की वॉल्वो कार को अपने कब्जे में लेगी।
एटीएस ने वॉल्वो कार 23 मार्च को अपने कब्जे में ली थी
इससे पहले मनसुख हिरेन मामले की जांच में जुटी महाराष्ट्र एटीएस ने 23 मार्च सचिन वाझे की वॉल्वो कार अपने कब्जे में ली थी। एटीएस वॉल्वो कार को दमन से लेकर आई थी। तब से वॉल्वो कार ठाणे एटीएस के पास है। बताया जा रहा है आज इस कार को एनआईए अपने कब्जे में लेने के लिए इस समय ठाणे एटीएस के दफ्तर में है।
सियासी दबाव में उद्धव सरकार
बता दें कि एंटीलिया केस और मनसुख हिरेन की हत्या को लेकर महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार चारों तरफ से घिरी हुई है। रविवार को उद्धव सरकार ने परमबीर सिंह की चिट्ठी की जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से कराने का फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले से इस का सच सामने आने की उम्मीद बढ़ी है।
Updated on:
28 Mar 2021 02:57 pm
Published on:
28 Mar 2021 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
